12 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रयागराज से देहरादून के बीच लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का होगा संचालन
आकाश ज्ञान वाटिका, 9 नवम्बर 2020, सोमवार, देहरादून। त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में बाहरी जनपदों और राज्यों के रहने वाले लोग अपने घरों का रुख करेंगे। कोरोना काल के कारण उत्तर प्रदेश के रूट की ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है। लेकिन त्योहार में यात्रियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज से देहरादून के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस के संचालन की अनुमति दे दी है। लिंक एक्सप्रेस को 12 नवंबर से 10 दिसंबर तक के लिए अनुमति मिली है। इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में सात दिन के बजाय सिर्फ तीन दिन ही होगा.
यह ट्रेन देहरादून से प्रयागराज के लिए 12 नवंबर को रवाना होगी और इसमें 15 कोच लगाए गए हैं। इस ट्रेन का 22 स्टेशनों पर ठहराव भी खत्म कर दिया गया है। लिंक एक्सप्रेस में 6 स्लीपर कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3 कोच, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच और सामान्य श्रेणी के 3 कोच होंगे। यह ट्रेन प्रयागराज से रात 9 बजे रवाना होगी और देहरादून दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। देहरादून रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी। लिंक एक्सप्रेस का पहले 31 स्टेशनों पर ठहराव था, लेकिन 22 स्टेशनों का ठहराव खत्म कर दिया गया है। अब यह ट्रेन देहरादून से चलकर हरिद्वार, लक्सर, मुरादाबाद, चंदौसी, अलीगढ़, टूंडला जंक्शन, इटावा, कानपुर और फतेहपुर जैसे मुख्य स्टेशनों पर रुकते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। देहरादून रेलवे अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे ने देहरादून से प्रयागराज को जाने वाली लिंक एक्सप्रेस के संचालन की अनुमति दी है। इस ट्रेन का संचालन 12 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच रहेगा और इसमें 15 कोच लगाये गए हैं।