“आइए हम सब स्वयं इन नियमों का पालन करें तथा अपने घर, परिवार एवं आसपास के समाज को भी इन नियमों के पालन हेतु प्रेरित करें” : जिलाधिकारी
माननीय प्रधानमंत्री के संदेश, “सजग रहें, सावधान रहें, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं” का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें। ……जिलाधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 5 नवम्बर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। “कोरोना महामारी से उपजी इस आपत्ति काल में संक्रमण की रोकथाम के प्रसार को रोकना परिवार और समाज के प्रति हम सबका नैतिक कर्तव्य है। त्यौहारी सीजन में बाजरों, धार्मिक स्थलों, पार्कों एवं माल्स आदि में भीड़ बढ़ने से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हमें अब पहले से भी ज्यादा सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसलिए जब भी घर से बाहर निकलें मास्क, फेश कवर तथा अपने हाथों को साबुन और पानी से नियमित तौर पर अच्छी तरह धोयें’’, यह बात जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनमानस से अपील करते हुए कही।
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि “आइए हम सब स्वयं इन नियमों का पालन करें तथा अपने घर, परिवार एवं आसपास के समाज को भी इन नियमों के पालन हेतु प्रेरित करें।” उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के संदेश, “सजग रहें, सावधान रहें, जब-तक दवाई नहीं तब-तक ढिलाई नहीं” का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें।
कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग को बाजारों में बिक रहें खाद्य पदार्थों में मिलावट की जाँच करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष कर मिठाई, मावा व पेय पदार्थों पर पैनी निगाह रखते हुए मिलावट करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित करें।