01 फरवरी से ‘लाइफ केयर पैथोलॉजी सेंटर’ में उपलब्ध होगी मुफ़्त कोविड टीकाकरण की सुविधा
➲ दूसरी डोज, बूस्टर डोज और बच्चों का मुफ्त वैक्सीनेशन होगा
➲ डांडा राजीव नगर स्थित “लाइफ केयर पैथोलॉजी सेंटर” में 01 फरवरी से होगी शुरुआत
आकाश ज्ञान वाटिका, 1 फ़रवरी 2022, मंगलवार, देहरादून। डांडा राजीव नगर स्थित प्रख्यात “लाइफ केयर पैथोलॉजी सेंटर” में 01 फरवरी 2022 से कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। सेंटर पर कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज, बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज और 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण किया जाएगा।
इस विषय पर जानकारी देते हुए लाइफ केयर पैथोलॉजी सेंटर के एमडी राजेश रावत ने बताया कि यह टीकाकरण नि:शुल्क है और आसपास के लोगों को इससे सुविधा मिलेगी। उन्हें टीकाकरण के लिए रायपुर या दून अस्पताल आदि स्थानों पर नहीं जाना होगा। उन्होंने बताया कि सेंटर में टीकाकरण सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा। यह सुविधा सभी आम नागरिकों के लिए उपलब्ध होगी। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर रायपुर और लाइफ केयर पैथोलॉजी सेंटर के संयुक्त प्रयास से यह सुविधा उपलब्ध हुई है।
लाइफ केयर पैथोलॉजी सेंटर के एमडी राजेश रावत ने बताया कि टीकाकरण के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।