कृषि बिलों की आड़ में किसानों को भड़का कर कांग्रेस व अन्य विरोधी दल करना चाहते हैं मोदी सरकार के ऐतिहासिक सुधारों को बाधित
- राहुल गाँधी समेत अधिसंख्य कांग्रेस नेताओं को इन बिलों का ज्ञान तक नहीं : भाजपा
आकाश ज्ञान वाटिका, 16 दिसम्बर 2020, बुधवार, देहरादून। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि किसानों को भड़का कर कांग्रेस व अन्य विरोधी दल कृषि बिलों का जो विरोध कर रहे हैं उसके पीछे गहरा षड्यंत्र है। ये दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक के बाद एक उठाये जा रहे ऐतिहासिक सुधारों को बाधित करना चाहते हैं ।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० देवेंद्र भसीन ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस और अन्य विरोधी दल किसानों को भड़का कर किसानों की आड़ में जिस तरह अपनी राजनीति चला रहे हैं वह केवल कृषि बिलों का मामला नहीं है बल्कि एक गहरे षड्यंत्र का हिस्सा है। ये दल नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार एक के बाद एक बड़े सुधार किए जा रहे हैं और ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं उनकी गति बनी रहे। उनकी इच्छा है कि ये सभी कार्य किसी न किसी प्रकार बाधित किए जाए और यदि किसान बिल का षड्यंत्र सफल हो जाता है तो अन्य मामलों पर देश में हंगामा खड़ा किया जाए। उन्होंने कहा कि कृषि बिलों को लेकर कांग्रेस का रुख विचित्र है क्योंकि राहुल गाँधी, उत्तराखंड सहित देश में अधिकांश कांग्रेसी नेताओं को यह पता ही नहीं है कि ये कृषि बिल क्या हैं और इनमें क्या-क्या प्रावधान किए गए हैं। ये सब केवल विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में खुद इन बिलों को लेकर अपने घोषणा पत्र में वायदा किया था और इन्हें लागू करने की बात कही थी।