खाई में गिरने से महिला की मौत, खोजबीन को गए दो लोग भी घायल
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 2 नवम्बर 2020, देहरादून। देहरादून-मसूरी मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास एक महिला घास काटते समय गहरी खाई में जा गिरी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला के घर नहीं पहुंचने पर परिजन खोजबीन के लिए जंगल की ओर निकले। खोजबीन के दौरान दो पुरुष भी पहाड़ी से पैर फिसलने के कारण खाई में जा गिरे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर सर्विस और आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे। घायलों को बमुश्किल रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और हायर सेंटर दून में रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला रोजाना की तरह ही मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी महिला घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। वहीं, घटना स्थल के पास रेस्टोरेंट में लगे कैमरे खंगालने पर महिला को सड़क किनारे खाई की ओर जाते हुए देखा गया। इसके बाद महिला के परिजन और स्थानीय लोग खाई की ओर गए। खड़ी पहाड़ी होने के कारण गांव के दो लोगों के पैर फिसल गये। दोनों लोग खाई में जा गिरे। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने खाई में गिरे पुरुषों को निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन असफल रहे। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के एएसआई मातवर सिंह ने बताया कि पहाड़ी काफी खड़ी थी। इस कारण खाई में गिरे दो घायलों के रेस्क्यू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, आईटीबीपी की माउंटेनियर की टीम ने खड़ी पहाड़ी और खाई के बीच फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान अंधेरा और खड़ी पहाड़ी होने के कारण रेस्क्यू टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, रेस्क्यू करने के बाद घायलों को एंबुलेंस के जरिए हायर सेंटर देहरादून भेजा गया। मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि, महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।