जिन सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पायी गयी जिलाधिकारी द्वारा उनकी प्रतिभूति राशि जब्त करने के दिये गये आदेश
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 20 जून 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर जनपद के विभिन्न तहसील क्षेत्रांन्तर्गत संचालित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में पूर्व में किये गये जिला प्रशासन की टीम, जिसमें नगर मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट, तहसीलदार एव नायब तहसीलदार द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं (दुकान बन्द पाये जाने, नोटिस बोर्ड पर सूचना अंकित न करना, स्टाॅक रजिस्टर अंकन ना होना) पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभूति राशि जब्त करने के आदेश दिये गये है, जिनमें विकासनगर अन्तर्गत 13, तहसील देहरादून अन्तर्गत 14, ऋषिकेश अन्तर्गत 7, कालसी अन्तर्गत 4, डोईवाला अन्तर्गत 7 एवं तहसील चकराता अन्तर्गत 5 दुकानें शामिल है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे दुकानदारों को चेतावनी पत्र जारी किये जायें तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर सम्बन्धितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए राशन की दुकाने के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाय।