जवाहर नवोदय विद्यालय की सभी गतिविधियों के संचालन में जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा : अपर जिलाधिकारी(वि/रा)
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 दिसंबर 2020, गुरूवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिला आपदा परिचालन केन्द्र में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय शंकरपुर सहसपुर की विद्यालय प्रबन्धन समिति/विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने प्रबन्धन समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति के पदाधिकारियों को आवश्वस्त किया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की सभी गतिविधियों के संचालन में जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा। उन्होंने विद्यालय के आवागमन सड़क, क्रीड़ा स्थल, स्वास्थ्य परीक्षण, सोलर लाइट सिस्टम, चाहरदीवारी के साथ ही आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त बालिका छात्रावास के पीछे की दीवार निर्माण हेतु आवश्यक कदम उठाये जाने की बात कही। उन्होंने विद्यालय प्रबन्धन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए विविध निर्माण कार्यों के लिए आवंटन बजट प्राक्लन कराये जाने पर बल दिया।
बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अंजुला ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि विद्यालय की स्थापना वर्ष 2007 में की गई तथा विद्यालय का शिक्षण स्तर उच्च कोटि का रहता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय क्रीड़ास्थल का विकास, छात्र /छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण, विद्यालय की आंतरिक सड़क को सीमेंट अथवा डामर रोड बनाए जाने, विद्यालय के मैस डाइनिंग हाॅल को सोलर लाईट सिस्टम की बैटरी बदलने, बालिका छात्रावास के पीछे की चाहरदीवारी में कटीले तार तथा 5 फीट ऊँचा रखने के अलावा आपदा के दौरान आवासीय परिसर की 130 मीटर चाहर दीवारी निर्माण व पेयजल आपूर्ति हेतु हैंडपम्प लगाने के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में कक्षा 10 के 85 तथा कक्षा 12 के 53 छात्र/छात्रायें नियमित पठन-पाठन तथा अन्य कक्षाओं के छात्र/छात्राओं को विद्यालय प्रबन्धन द्वारा ऑनलाइन शिक्षण दिया जा रहा है। बैठक में स्वास्थ्य के डाॅ० वीरेन्द्र सेमवाल, केन्द्रीय तिब्बतन विद्यालय हरबर्टपुर के मंजीत सिंह, परियोजना प्रबन्धक आशीष गर्ग, जल संस्थान के अवर अभियन्ता संजय कुमार, बीडीओ सहसपुर शकुन्तला शाह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक यशवन्त चैधरी समेत विद्यालय प्रबन्धन एवं सलाहकार समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डाॅ० अंजली ध्यानी वरिष्ठ शिक्षिका ने किया।