जनपद में विकासखण्डवार 1943 आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा 31140 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 12 मई, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है, आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 62 सैम्पल जाँच हेतु भेज गये तथा 38 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटिव प्राप्त हुई है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 35 हो गयी है, जिनमें 26 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 8 व्यक्ति उपचाररत् हैं।
कन्टेंटमेंट जोन आजाद नगर कालोनी के अन्तर्गत 14 टीमों द्वारा 116 व्यक्तियों की दूरभाष के माध्यम से सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया।
आज जनपद में विकासखण्डवार 1943 आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा 31140 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 2 श्रमिकों जिन्हे ए.एन.एम सेन्टर धर्मावाला में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड कांउसिलिंग की गयी। इसी प्रकार जनपद अन्तर्गत बनाये गये 6 राहत शिविरों में ठहराये गये लगभग 90 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कांउसिलिंग की गयी।
आज 56 एन-95 मास्क, 710 ट्रिपल लेयर मास्क, 20 पीपीई किट, 163 वीटीएम वायल, 1000 सर्जिकल गलब्स, 600 एग्सामिनेशन गलब्स, 66 सेनिटाइजर वितरित किये गये।