इन्टलेक्चुवल एण्ड टेक्नोक्रेटस गिल्ड ऑफ इंडिया (ITGI) का भव्य सम्मान समारोह एवं नववर्ष-2020 मिलन कार्यक्रम
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। इन्टलेक्चुवल एण्ड टेक्नोक्रेटस गिल्ड ऑफ इंडिया (Intellectual & Technocrats Guild of India) द्वारा सम्मान समारोह एवं नववर्ष-2020 मिलन का भव्य कार्यक्रम शनिवार, 4 जनवरी 2020 को शाम ७ बजे से होटल वाॅलनेट, देहरादून में आयोजन किया गया। समारोह का सफल संचालन संगठन के कुशल एवं कर्मठ महासचिव डॉक्टर बिमल कांत नौटियाल, जो कि पूर्व नौसैनिक समिति के अध्यक्ष भी हैं, द्वारा की गई।
समारोह के दौरान देहरादून के दो महान व्यक्तित्व श्री प्रेम कुमार तनेजा, पूर्व चीफ इंजीनियर, ओ०एन०जी०सी० एवं श्री वाई० के० अग्रवाल, विख्यात उद्योगपति को समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम देहरादून के मेयर माननीय सुनील उनियाल गामा, अध्यक्ष श्री तरूण अग्रवाल एवं महासचिव डाॅ० विमल कान्त नौटियाल द्वारा संयुक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इन दोनों विभूतियों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, सहयोग एवं समाजसेवा के लिये सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने कहा कि ऐसे विभूतियों को सम्मानित कर समाज भी सम्मानित होता है और आज हमारा देश जिसका लोहा पूरा विश्व मानता है, ऐसे ही राष्ट्रभक्त विभूतियों के योगदान से ही विकसित व सफल हो रहा है। नगर निगम, देहरादून को स्वच्छ रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है एवं इस ओर सरकार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देहरादून शहर की कायापलट होने वाली है इसमें नगर निगम का इसमें बहुत बड़ा योगदान है।
समारोह में नववर्ष कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन किया हुआ तथा सभी ने नववर्ष 2020 का बड़े उल्लास से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती कविता अग्निहोत्री ने सदस्यों एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये एवं विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किये जीते। समारोह में गीत एवं नृत्य भरपूर था तथा संगीत की मधुर एवं मनमोहक स्वरों के आगे हर कोई थिरकने में मजबूर हो गए। संगीत गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विषेशकर महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सभी सदस्यों का जोश देखने लायक था एवं सबकी छुपी हुई प्रतिभायें दृष्टिगत होने लगी। समारोह में कई नये सदस्यों ने भी संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
समारोह में श्री तरूण अग्रवाल, महासचिव डाॅ० बिमल कान्त नौटियाल, संयोजिका कविता अग्निहोत्री, श्री ए०के० राय, श्री पी०के० तनेजा, प्रसिद्ध न्यूरो-सर्जन डाॅ० पंकज अरोड़ा, कैप्टेन एच० एस० ध्यानी, कमाण्डर अनिल अग्निहोत्री, श्री सुशील बत्रा, श्री पी०के० डोभाल, ब्रिगेडियर के० जी० बहल, डाॅ० बी०के० वाही, डाॅ० एस०के० खन्ना, श्री एल० पी० सतीजा, श्री एस० एस० सिरोही, सहसचिव घनश्याम चन्द्र जोशी, श्री अनूप कौल, श्री शैलेन्द्र, श्री सुशील कुमार आदि अनेक लोग सपरिवार मौजूद रहे।
विदित रहे कि “इन्टलेक्चुवल एण्ड टेक्नोक्रेटस गिल्ड ऑफ इंडिया , Intellectual & Technocrats Guild of India (ITGI)” डॉक्टरों, इंजीनिययों, रक्षा सेवा (Navy, Army एवं Air Force) से जुड़े व्यक्तियों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, उद्योगपतियों आदि अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य वाले व्यक्तियों का एक विशाल समूह (परिवार) है। संगठन द्वारा वर्षभर अनेक समाजोपयोगी कार्य जैसे हैल्थ कैंप, वृक्षारोपण, सैनिक सम्मान समारोह, ब्लड डोनेशन कैंप आदि आयोजित किये जाते हैं।