अर्पित फाउंडेशन की अभिनव पहल – “कोरोना योद्धाओं” के संदर्भ में सड़क पर कु़छ पंक्तियाँ लिखकर, उन्हें नमन किया
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 15 मई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)।
[box type=”shadow” ]जिंदा रहने के लिए आपस में फासले है जरूरी
और
कोरोना से लड़ना है तॊ, सावधानी बरतें पूरी[/box]
Salute from SKY & SEA
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 15 मई 2020, देहरादून।आज अर्पित फॉउन्डेशन ने सेलकूई में सड़क पर “कोरोना योद्धाओं” के संदर्भ में कु़छ पंक्तियाँ लिखकर, उन्हें नमन किया।
[box type=”shadow” ]अर्पित फॉउन्डेशन सभी पुलिसकर्मियों, डाक्टर्स, मीडिया कर्मियों व पर्यावरण मित्रों का आभार व्यक्त करता है। ये सभी योद्धा अपने घर-परिवार को दर-किनार कर व अपनी जान जोखिम में डाल कर, हम सभी लोगों को सुरक्षित रखे हुए हैं।[/box]
इस महामारी का मिलकर मुकाबला करना पड़ेगा। हम लोग सजग रहकर व आपस में 3 गज की दूरी बनाकर, एक दूसरे की मदद करें, न कि प्रशासन के लिए एक चुनौती बनें तथा सबकी जान जोखिम में न डालें !
अर्पित फॉउन्डेशन ने इसी मुहिम के तहत देहरादून के विभिन्न चौराहों में तथा घंटाघर में भी इसी प्रकार (सड़क पर “कोरोना योद्धाओं” के संदर्भ में कु़छ पंक्तियाँ के लिखकर) से कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया था।
अर्पित फॉउन्डेशन पुलिस के साथ मिलकर सभी लोगों से सुरक्षा बरतने का निवेदन करता है।
इस अवसर पर एस पी देहात श्री प्रमेन्द्र डोबाल व थानाध्यक्ष श्री विपिन बहुगुणा ने पहुँचकर अर्पित फॉउन्डेशन को प्रोत्साहित किया और अर्पित फॉउन्डेशन की इस मुहिम की तारीफ की। विशेषकर अर्पित फॉउन्डेशन की अध्यक्षा श्रीमती हनी पाठक, श्री राहुल भंडारी, श्री अश्वनी शर्मा व श्री महेश पाठक के कार्य की बहुत ही प्रशंसा की।
[box type=”shadow” ]“वास्तव में अर्पित फॉउन्डेशन की यह अभिनव पहल नितांत प्रशंसनीय है। लॉकडाउन अवधि के पहले दिन से ही अर्पित फॉउन्डेशन अलग अलग प्रकार के, प्रभावशाली तौर-तरीकों से कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु निरन्तर जन-जागरण के कार्य करने के साथ-साथ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने का कार्य भी कर रहा है। इसके अतिरिक्त जरूरतमंद लोगों को राहत पहुँचने में भी अर्पित फॉउन्डेशन की भूमिका अग्रणी है।”
आकाश ज्ञान वाटिका परिवार, श्रीमती हनी पाठक, अध्यक्षा के कुशल नेतृत्व में, अर्पित फॉउन्डेशन के माध्यम से किये जा रहे जनसेवी, प्रेरणादायी कार्यों एवं जन-जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए हार्दिक अभिनन्दन प्रेषित करता है।[/box]