उत्तराखंड में आईएससी 12वीं में रहा न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल का जलवा, सर्वज्ञ नारायण त्रिपाठी ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ किया स्कूल टॉप
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 जुलाई 2021, बुधवार, देहरादून। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से को आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं का परिणाम घोषित किया गया। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के बाद देहरादून में कुछ बच्चों ने स्कूल में तो कुछ ने घर पर ही अपने अभिभावकों के साथ जश्न मनाया गया।
उत्तराखंड में आईएससी 12वीं में न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल का जलवा रहा। स्कूल के छात्र सर्वज्ञ नारायण त्रिपाठी ने 12वीं में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया। सर्वज्ञ नारायण ने भौतिक विज्ञान में 95 अंक, कम्पयूटर सांइस में 100 अंक, अंग्रेजी में 99 अंक हासिल किए। न्यू दून ब्लॉसम्स में अपने अभिभावकों के साथ जश्न मनाने आए बच्चों ने कहा कि सुबह से ही बोर्ड परिणाम का इंतजार था।
मीडिया से बातचीत में सर्वज्ञ नारायण त्रिपाठी ने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता के साथ ही अध्यापक इब्राहिम महताब शेख, बीपी भट्ट, विकास असवाल, मोहित खण्डूरी, प्रधानाचार्या तथा अन्य सभी अध्यापकों का बहुत सहयोग रहा।
सर्वज्ञ नारायण त्रिपाठी के पिता अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि वह पढ़ने में बचपन से ही होशियार है। पढ़ाई के साथ ही वह अन्य गतिविधियों में वह आगे रहता है। अवधेश त्रिपाठी कहते हैं कि भविष्य में सर्वज्ञ आईएएस अधिकारी बनना चाहता हैं ।