सी.ओ. उत्तरकाशी द्वारा हीना पंजीकरण केन्द्र का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से मृदु/सभ्य व्यवहार करते हुये, उनकी हर सम्भव सहायता करें” : पुलिस उपाधीक्षक
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 मई 2022, शुक्रवार, उत्तरकाशी। आज 27 मई 2022, शुक्रवार को अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी/नोडल अधिकारी श्री गंगोत्री धाम द्वारा हीना स्थित पंजीकरण/सत्यापन केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।
पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार द्वारा पंजीकरण रजिस्ट्रर को चैक कर सभी को यात्रियों व यात्रा वाहनों का प्रोपर तरीके से रिकॉर्ड मेन्टेन करने के सम्बंध में बताया गया तथा ड्यूटी पर नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को ब्रीफ करते हुए बताया गया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से मृदु/सभ्य व्यवहार करते हुये, उनकी हर सम्भव सहायता करें। जनपद में हो रही वर्षात के चलते यात्रियों को पहाडी मार्गों पर सावधानी एवं रात्रि में वाहन न चलाने के सम्बन्ध में बताने व ड्यूटी सम्बन्धी अन्य जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये।
इस दौरान खजान सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनेरी, बृज मोहन सिंह गुसाईं निरीक्षक अभिसूचना इकाई भी मौजूद रहे।