विधायक रायपुर, उमेश शर्मा ‘‘काऊ’’, आयुक्त गढ़वाल मंडल एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में जलभराव वाले स्थानों पर गम्बूसिया मछली को छोड़ा गया
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 20 जून 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जनपद में डेंगू-मलेरिया के नियंत्रण हेतु आज केशरवाला रायपुर में माननीय विधायक रायपुर, उमेश शर्मा ‘‘काऊ’’, आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन एवं जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में गम्बूसिया(Gambusia) मछली जो मच्छर के लार्वा खाने में सक्षम है, को विभिन्न स्थानों पर जहाँ जलभराव की सम्भावना रहती है पर लगभग 1500 गम्बूसिया (Gambusia) मछली छोड़ी गई। इसके उपरान्त महानुभावों द्वारा क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में बनाये गये 1000 बेड वाले आसोलेशन सेंटर का भी निरीक्षण भी किया गया।
जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में आज जनपद में नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद क्षेत्रों में डेंगू-मलेरिया एवं कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु व्यापक स्वच्छता, फाॅगिंग, सेनिटाइजेशन अभियान के साथ ही जनमानस को उक्त बीमारियों के प्रसार की रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत सब्जी मण्डी, पल्टन बाजार एवं 45 वार्ड में 2 अग्निशमन वाहन एवं 7 अन्य वाहनों से सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया। नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत 2 टैंकर एवं 50 हैण्ड मशीन के माध्यम से सभी 40 वार्ड में डेंगू-मलेरिया मच्छरों से बचार हेतु स्वच्छता एवं फाॅगिंग के साथ ही क्वारेंटीन सेंटरों में सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद डोईवाला में 15 वार्ड में, नगर पालिका परिषद मूसरी में 13 वार्ड में, नगर पालिका परिषद विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत 11 वार्ड में, हरबर्टपुर में एक 1 वार्ड में, स्वच्छता, फाॅगिंग, सेनिटाइजेशन कार्य के साथ ही कोविड-19 संक्रमण एवं डेंगू-मलेरिया के बचाव हेतु जागरूक किया गया।
आज अपराह्न तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 355 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारंटाइन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 270 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। अपराह्न तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 84 व्यक्ति पहुँ चे तथा देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 220 एवं काठगोदाम हेतु 135 व्यक्ति गये।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 26 मोबाईल वैन के माध्यम से 278 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा दुग्ध उत्पाद का वितरण किया गया, जिनमें आई.डी.पी.एल. ऋषिकेश में 15 ली०, भरत विहार लेन न० 4 में 10 ली०, भागीरथी पुरम में 5 ली०, रेलवे कालोनी मे 10 ली०, गीता नगर गली न.01 में 20 ली०, आवास विकास कालोनी में 20 ली०, नगर निगम देहरादून क्षेत्रातंर्गत मोहनी रोड़ में 15 ली०, सर्कुलर रोड़ में 10 ली०, चमनविहार में 15 ली०, कंलिगा कालोनी में 10 ली०, खुड़़बुड़ा में 10 ली०, राम विहार बल्लपुर में 10 ली०, सहित कुल 150 ली० दूध विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 166 निराश्रित पशुओं जिसमें, 146 गौवंश एवं 20 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 51 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें सभी काॅल पास से सम्बन्धित प्राप्त हुई। जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालय, ऋषिकेश एवं विकासनगर में आज जन सामान्य द्वारा कुल 50 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससे 34.54 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।