प्रदेश सरकार की वित्तीय स्थिति पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री जी.एस. बाली ने उठाए सवाल
आकाश ज्ञान वाटिका, 6 नवम्बर 2020, शुक्रवार। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली ने हिमाचल प्रदेश सरकार से पूछा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के परिणम क्या रहे। आज सुबह इंटरनेट मीडिया पर जारी बयान में उन्होंने कहा कि विदेशों में किये गए रोड शो को एक वर्ष पूरा हो चुका है। साथ ही करोड़ो ख़र्च करके धर्मशाला में करवाई गई इन्वेस्टर मीट को भी एक वर्ष पूरा हो जाएगा ।
उन्होंने कहा कि सरकार सूची जारी कर बताये कि कितना निवेश मिला है और कितने निवेशक आने वाले दिनों में काम शुरू करने वाले हैं, कितने लोगों को अभी तक रोजगार मिल पाया है।
बाली का आरोप है कि जो हाइड्रो प्रोजेक्ट पहले से तय हैं, जिनके लिए जमीन अधिग्रहण भी किया जा चुका है, कंपनियों को कंनस्ट्रक्शन टेंडर मिल चुके हैं, हिमाचल में काम हो रहा है यह दिखाने के लिए उन प्रोजेक्ट के बजट नम्बर दिखाकर ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे नए काम को पैसा दिया जा रहा है या शुरू किया जा रहा है |
कांग्रेस के तेज तर्रार नेता के मुताबिक शिखर की ओर हिमाचल का नारा, जमीन से गायब है सिर्फ सरकार औऱ भाजपा के पोस्टरों और सोशल मीडिया पर चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीमेंट के दाम बढ़ रहे हैं, बिजली मीटर का पंजीकरण शुल्क बढ़ गया है। बाली ने चुटकी ली है कि मोबाइल एप बना कर विकास नहीं होता। बक़ौल बाली के, बल्क ड्रग पार्क की घोषणा कभी बद्दी के लिए की जाती है कभी ऊना के लिए की जाती है। पूर्व मंत्री ने सरकार को परामर्श दिया है कि विकास को ज़मीन पर उतारे।