उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा आयोजित किया गया विदाई कार्यक्रम
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 3 जनवरी 2020, नैनीताल (सूचना)। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा माननीय न्यायमूर्ति श्री रवि मलिमठ, माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति, मा० उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय एवं माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय से माननीय हिमाचल उच्च न्यायालय में स्थानान्तरण होने के फलस्वरूप एक विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति श्री सुधांशु धूलिया, माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी, माननीय न्यायमूर्ति श्री शरद कुमार शर्मा, माननीय न्यायमूर्ति श्री रविन्द्र मैठानी,माननीय न्यायमूर्ति श्री आलोक कुमार वर्मा तथा श्री एस.एन. बाबुलकर, महाधिवक्ता, उत्तराखण्ड सरकार की गरिमामय उपस्थिति रहे।
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य-सचिव एवं जिला जज श्री आर.के. खुल्बे द्वारा माननीय न्यायमूर्ति श्री रवि मलिमठ के बतौर माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल की अवधि के दौरान किये गये कार्यों एवं प्रगति विवरण का वर्णन किया गया।
माननीय न्यायमूर्ति श्री रविमलिमठ, माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति, मा० उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय एवं माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा पैराविधिक कार्यकताओं के बहुमूल्य योगदान की सराहना की गयी।
माननीय न्यायमूर्ति श्री सुधांशु धूलिया द्वारा माननीय न्यायमूर्ति श्री रविमलिमठ के उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यपालक अध्यक्ष के कार्यकाल में हुए कार्यों का व्याख्यान किया गया।
कार्यक्रम में माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के महानिबन्धक श्री धनंजय चतुर्वेदी तथा अन्य निबंधक, माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय सहित उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी श्री मौ0 यूसुफ भी उपस्थित थे।इसके अलावा कार्यक्रम में माननीय न्यायमूर्ति श्री रविमलिमठ के परिवार के सदस्य गण भी उपस्थित थे।