महाकुंभ-2021 : त्रिवेणी घाट पर की गई भगवान बदरी विशाल के ध्वज की स्थापना
आकाश ज्ञान वाटिका, 25 फ़रवरी 2021, गुरुवार, ऋषिकेश। महाकुंभ-2021 में 24 अप्रैल को ऋषिकेश में और 25 अप्रैल को हरिद्वार ब्रह्मकुंड पर होने वाले देव डोलियों के कुंभ स्नान के लिए श्री देव भूमि लोक संस्कृति विरासत व शोभायात्रा समिति की ओर से त्रिवेणी घाट पर भगवान बदरीनाथ के ध्वज की स्थापना की गई।
कुंभ स्नान के लिए इस बार उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, नेपाल आदि से देव डोलिया, निजा, निशान तथा देव प्रतीक चिह्न पहुंच रहे हैं। उज्जैन से महाकाल की डोली भी कुंभ स्नान के लिए पहुंचेगी। जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। गुरुवार को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर डोली यात्रा की अगवानी करने वाले भगवान बदरी विशाल के ध्वज की स्थापना विधिवत रूप से की गई। इसके अलावा गढ़वाल मंडल के प्रवेश द्वार मुनीकीरेती के भद्रकाली मंदिर में भी ध्वज स्थापना की जानी है। इससे पूर्व वैदिक ब्राह्मणों व संस्कृत छात्रों ने स्वस्तिवाचन व विष्णु सहस्रनाम पाठ का वाचन किया। श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति के परमाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी, बंसीधर पोखरियाल, संजय शास्त्री, दायित्वधार भगत राम कोठारी, द्वारिका प्रसाद भट्ट, ज्योति सजवाण, आशाराम व्यास, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज, स्वामी विजयानंद महाराज, स्वामी गोपालचार्य महाराज, स्वामी लोकेश दास, स्वामी प्रदीप दास, स्वामी नागेंद्र पूरी, महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद, महंत संध्या गिरी, स्वामी कृष्णकांत महाराज, महंत सुखबीर सिंह, पंडित रवि शास्त्री, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद थे।