देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत डीएवी और डीबीएस के नजदीक से हटाया गया अतिक्रमण
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 अक्टूबर 2020, गुरुवार, देहरादून। देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज गुरुवार को टीम ने डीएवी के पास से होते हुए डीबीएस के नजदीक का अतिक्रमण हटाया। अब टीम डीएल रोड की तरफ बढ़ गई है। टीम को आज कौलागढ़ भी अतिक्रमण हटाने था, लेकिन वहाँ नहीं जा पाए। यहाँ पर दोपहर तक 50 से ज्यादा अतिक्रमण तोड़े गए। आज सुबह 11 बजे से टीम ने अभियान शुरू किया। इस दौरान किसी प्रकार का विरोध टीम को नहीं झेलना पड़ा।
विदित रहे कि, हाईकोर्ट के आदेश पर अब फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है। यह पहला मौका था जब पलटन बाजार के अतिक्रमण को हटाने के लिए टीम वहाँ पर पहुँची थी। इससे पहले चलाए गए लगभग चार अभियानों में चौक, चैराहों और सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाया गया था।
पलटन बाजार के व्यापारी इसका काफी दिनों से विरोध भी कर रहे थे, लेकिन बुधवार को जैसे ही टीमे वहाँ पहुँची तो व्यापारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कोई रो रहा था तो कोई अपनी माली हालत को बताते हुए इसे कुछ समय माँग रहा था। व्यापारियों का विरोध देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।