उत्तराखण्डताज़ा खबरें
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते जिला प्रशासन हुआ सख़्त, मास्क नहीं पहनने पर होगा जुर्माना, पढिए पूरी खबर
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 27 अप्रैल, 2022, देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते जिला प्रशासन सख़्त हो गया है। जिलाधिकारी डॉ० आर. राजेश कुमार ने आदेश जारी कर, उनका कड़ाई से अनुपालन करने का दायित्व सम्बंधित उप जिला मजिस्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष को सौपा।
जिलाधिकारी द्वारा पारित किये गए आदेश :
➤ कोविड-19 की रोकथाम के दृष्टिगत प्रत्येक व्यक्ति के लिए पूर्व की भाँति सार्वजानिक स्थान पर अथवा घर के बाहर मास्क, गमछा, रुमाल या दुप्पटा/स्कार्फ पहनना अनिवार्य होगा।
➤ सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबंधित होगा।
नियमों का उलंघन करना दंडनीय अपराध होगा एवं 500 रूपये से 1000 रूपये तक जुर्माने के रूप में वसूला जायेगा।