जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में डाण्डा लखौण्ड स्थित रेडक्रास कार्यालय में भारतीय रेडक्रास समिति की जनपदीय शाखा की बैठक सम्पन्न
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून, 10 दिसंबर 2019(सू.वि.)। विगत 5 दिसम्बर को डाण्डा लखौण्ड स्थित रेडक्रास कार्यालय में भारतीय रेडक्रास समिति की जनपदीय शाखा की जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा रेडक्रास समिति के पूर्व में तय किये गये लक्ष्य और उनकी प्रगति का विवरण प्राप्त करने के पश्चात समिति को निर्देश दिये कि वे आगामी समय में अधिक से अधिक लोगों को रेडक्रास सोसायटी के प्रयासों से लाभान्वित करें और इसके लिए सेमीनार-कैम्प इत्यादि का आयोजन करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करें। साथ ही दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक चिकित्सा सहायता (फस्र्ट एड सहायता) का प्रशिक्षण दिलवायें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी राजकीय चिकित्सकों को हर-हाॅल में जेनेरिक दवाओं को लिखने और चिकित्सालय में मौजूद भारतीय जन औषधि केन्द्रों से ही दवा दिलवाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि रेडक्रास सोसाईटी से प्राप्त वित्तीय धनराशि को इससे जुड़े कार्यों के इम्प्लिमेन्टेशन में तेजी से खर्च करें। बैठक की शुरूआत में रेडक्रास से डाॅ एम.एस अंसारी द्वारा पूर्व में जिलाधिकारी के सम्मुख जनपद शाखा द्वारा किये गये सम्पूर्ण कार्यों और की गयी प्रगति का विवरण सामने रखा। साथ ही समिति द्वारा भविष्य में किये जाने वाले कार्यों से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मीनाक्षी जोशी, रेडक्रास सोसाइटी से डाॅ एम.एस अंसारी, शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वाई.एस चैधरी सहित गैर सरकारी संगठनों तथा रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे।