जिलाधिकारी सविन बंसल ने लिया नए साल की तैयारियों का जायजा
आकाश ज्ञान वाटिका। नैनीताल 28 दिसम्बर 2019 (सूचना)। कुछ दिनों बाद नया साल दस्तक देने जा रहा है, देश दुनियां के सैलानियों का नये साल का जश्न मनाने सरोवर नगरी नैनीताल आने का सिलसिला शुरू हो गया है और साल के आंखरी दिन 31 दिसम्बर को बेतहाशा सैलानी पर्यटन नगरी में होंगें। पर्यटकों को नैनीताल शहर में नये साल का स्वागत करने व जश्न मनाने में दिक्कत ना हो, साथ ही शहर का यातायात सुगम बना रहे, इन सब बातों को लेकर जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने काफी समय पहले अस्थायी पार्किंग की व्यवस्थायें धरातल पर उतार दी है। जिलाधिकारी की रात दिन की मेहनत के बाद रूसी बाईपास, नारायण नगर, चारखेत में पर्यटको के वाहनो की पार्किग की सुविधा के लिए अस्थायी पार्किग अस्तित्व में आ गयी है व पार्किग स्थलो पर मूलभूत व्यवस्थायें बिजली, पानी, शौचालय, जलपान गृह व सुरक्षा व्यवस्था मुक्कमल हो गई हैं।
शनिवार की दोपहर जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, प्रबन्ध निदेशक कुमायू मण्डल विकास निगम रोहित मीणा व अन्य अधिकारियों के साथ रूसी बाईपास व नारायणनगर चारखेत पार्किंग की मौका मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। र्पािर्कग स्थलों पर विद्युत विभाग द्वारा पोल, उरेडा द्वारा सोलर लाइट, पेयजल विभाग द्वारा पेयजल व्यवस्था, नगर पंचायत द्वारा शौचालय व्यवस्था के साथ ही पुलिस द्वारा पुलिस बूथ व टैक्सी संचालको द्वारा प्रीपेड बूथ बना दिये गये हैं।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि डीएस कुटियाल, विद्युत एसएस उस्मान, पेयजल एसके उपाध्याय, एएमए साधू राम, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौड़, एआरटीओ डाॅ० गुरदेव सिंह, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।