जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत सैम्पलिंग को और अधिक बढ़ाने के साथ ही कन्टेनमेंट जोन में प्रभावी सर्विलांस के साथ ही कान्टेक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की नियमित स्वास्थ्य जानकारी प्राप्त करते रहें। जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम से बचाव के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम करते हुए आवश्यक उपायों के सम्बन्ध में जानकारी देने रहने के निर्देश दिये। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, होटल, गैस्ट हाउस आदि स्थानों पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत अनिवार्यतः मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवायें जाने के निर्देश दिये।