जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवस्तव ने कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की ली जानकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 23 दिसम्बर 2020, बुधवार (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवस्तव द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी ली गई।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी उप जिलाधिकारियों के माध्यम से बूथों का चयन कर लिया जाए, साथ ही वेक्सीन सेंटरों पर पुलिस होमगार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के कोल्ड स्टारेज की व्यवस्था हेतु बनाए गए स्थलों का आवश्यक निरीक्षण कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को वैक्सीन के टीकाकरण हेतु निर्वाचन मोड में कार्य करते हुए बूथों का चयन कर लें ताकि टीकाकरण के दौरान किसी प्रकार की असावधानी न हो।
वेक्सीन टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ० अनूप कुमार डिमरी ने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, द्वितीय चरण में फ्रन्टलाईन वाॅरियर्स तथा तृतीय चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण हेतु प्रत्येक व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा तथा एमएस के माध्यम से टीकाकरण की तिथि व समय से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में टीकाकरण हेतु समाज कल्याण, पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, शिक्षा, सूचना एवं सूचना प्रौद्योगिकी, बाल विकास, क्षेत्रीय स्वयं सहायता समूहों से अंतर्विभागीय सहयोग लिया जाना है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय वेक्सीनेशन प्रशिक्षण के उपरान्त ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।