जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में सतर्क रहने को कहा
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 नवम्बर 2020, रविवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपदवासियों से कहा कि कोविड-19 संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी के मानकों का पालन तथा मास्क का उपयोग जरुरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक कोई दवाई नही है तब तक सतर्कता एवं सावधानी के साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन और शासन-प्रशासन एवं चिकित्सकों द्वारा बताए जा रहे उपायों को जीवन में आत्मसात करते हुए संक्रमण के प्रसार पर काबू पाया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में सतर्क रहते हुए सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में फेशकवर/मास्क का उपयोग के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोयें और सेनिटाइजर का उपयोग करें तथा लक्षण महसूस होने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 112, 104, 1077 के साथ ही आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर 0135-2726066 एवं 2724506 पर सम्पर्क करें।