कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 मई 2021, सोमवार, देहरादून। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो व्यक्ति कोविड केयर सेन्टर में उपचाररत् है एवं होम आयशोलेशन में हैं, उनकी ऑनलाइन कांउसिलंग एवं योग के लिए व्यवस्था बनाई जाए, जिससे वे तनाव से दूर रह सकें इससे उनके स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ेंगे तथा जल्द स्वस्थ होने में भी सहायक होंगे। उन्होंने सभी विकासखण्ड अधिकारियों को प्रत्येक ग्रामवार व्यक्तियों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में मैकेनिज्म बनाकर माॅनिटर करने के निर्देश दिए ताकि यदि किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई समस्या हो अथवा चिकित्सालय में भर्ती कराने की आवश्यकता हो तो सम्बन्धित को समय पर चिकित्सालय में भर्ती कराया जा सके। उन्होंने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिए कि आशा कार्यकर्तियों को पीपीई किट उपलबध करा दी जायें तथा बाल विकास अधिकारी आईसीडीएस को समस्त आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों को पीपीईकिट उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। उन्होंने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिए कि सैम्पलिंग के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को किट दी जाए तथा इसकी माॅनिटिरिंग भी करें।
जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बनाए गए टीकाकरण शिड्यूल के अनुसार 45 से उपर की उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण करवाएं तथा टीकाकरण टीम भेजने से पूर्व सम्बन्धित ग्राम प्रधान/जनप्रतिनिधि को पूर्व में ही सूचना प्रेषित कर दी जाए ताकि टीकाकरण के दिन सभी व्यक्ति मौके पर मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि इस प्रकार की व्यवस्था बनाई जाए ताकि टीकारण की एक भी डोज व्यर्थ ना जाए। उन्होंने जिला सर्विलांस अधिकारी को विभिन्न कोविड ड्यूटी में लगे कार्मिकों के परिवारजनों जिनकी आयु 45 से अधिक के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने जिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि कम्युनिटि सर्विलांस के दौरान ऐसे 45 से अधिक वर्ष के व्यक्तियों को भी चिन्हित जाए जिनके अभी टीकाकरण नही हुआ है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जो व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेण्डर घर पर ले गए की यदि आवश्यकता ना हो तो सिलेण्डर वापस करवाया जाए, यदि आवश्यकता ना होने पर भी व्यक्तियों द्वारा ऑक्सीजन सिलेण्डर घर में रखे जा रहे हैं तो ऐसे व्यक्तियों पर निर्धारित प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने सभी चिकित्सालय को जिला योजना के अन्तर्गत अपनी मदवार मांग पत्र प्रस्तुत करनें, सीएचसी, पीएचसी चिकित्सालय भवनों में शासन द्वारा निर्धारित कलरकोड, ड्रेस कोड एवं पटल बोर्ड बनाते हुए एकरूपता लाने की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सालयों में विभिन्न अवस्थापनाओं में मरम्मत, टाॅयलेट, शौचालय आदि मरम्मत के कार्य करावाए जाने हो उनकी माँग प्रस्तुत करें साथ ही समस्त चिकित्सालय में आने वाले रोगियों एवं उनके तीमारदारों के लिए बैठने की व्यवस्था हेतु फर्नीचर आदि की व्यवस्था भी की जाए।
इससे पूर्व स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दीर्घकालिक उपकरणों की खरीद सम्बन्धी विभिन्न चिकित्सालयों की माँग के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लघु मरम्मत सम्बन्धी प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करें इसके अलावा जहां पर मरीज रहते हैं उन स्थानों पर शौचालय की परेशानी आम तौर पर देखी जाती है, जिसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाना आवश्यक है। उन्होंने समस्त एमओआईसी को निर्देशित किया कि चिकित्सालय/डिस्पेंसरी में आने वाले लोगों के लिए वर्षा एवं गर्मी के दौरान बैठने की जगह पर शैड बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही रैम्प, व्हीलचेयर, पंखे तथा बिजली से सम्बन्धित लघु मरम्मत के कार्य आवश्यक रूप से कराये जायें।
जनपद के तहसील त्यूनी क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम रायगी, ग्राम शेडिया, ग्राम चैसाल में दो स्थानों पर तथा तहसील चकराता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेहरावना में कोविड-19 संक्रमण व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु कोविड कर्फ़्यू को 25 मई से की प्रातः 6 बजे से 1 जून 2021 को प्रातः 6 बजे तक बढ़ाए जाने के निर्देश है, जो जनपद देहरादून में यथावत लागू एवं प्रभावी रहेंगे।
बैठक में बताया कि गया विकासखण्ड चकराता, कालसी, विकासनगर में शीशमबाड़ा, उदियाबाग, रूद्रपुर, मेरआवना, सहसपुर में डूंगरी, सावडा, दसोऊ, रायपुर में धनोला, सौड़ा सरोली, सहस्त्रधारा, डोईवाला में पीएस सी छिद्दरवाला, सुगर मिल, लच्छीवाला में एन्टीजन सैम्पल लिए गए जिनमें चकराता एवं त्यूनी में 63 से 0 पाॅजिटिव, कालसी में 196 में से 2 पाॅजिटिव, विकासनगर में 207 में 10 पाजिटिव, सहसपुर में 363 में से 0 पाजिटिव, रायपुर में 276 में से 9 पाॅजिटिव, डोईवाला में 240 में से 5 पाॅजिटिव व्यक्ति चिहिन्त हुए।