प्रदेश भर के १२वीं तक के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल ३१ मार्च तक रहेंगे बंद
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, १२ मार्च, २०२० (शुक्रवार)। कोरोना वायरस(COVID-19) की दहशत के चलते प्रदेश में भी सरकारी मशीनरी अलर्ट मोड आ गई है और सतर्कता बरतने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। विदित हो कि विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यू एच ओ) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है।
उत्तराखण्ड सरकार ने प्रदेश भर के १२वीं तक के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को ३१ मार्च तक बंद रखने का निर्णय ले लिया है। ऐसी शिक्षण संस्थायें जिनमें बोर्ड परीक्षायें चल रही, वह भी केवल बोर्ड परीक्षा काल में ही खुली रहेंगी तथा बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षाथियों को ही परीक्षा केंद्र में उपस्थित रहने की छूट रहेगी। १२ फ़रवरी देर शाम को सचिव, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखंड, मीनाक्षी सुन्दरम ने एक पत्र जारी कर यह आदेश जारी कर दिया था ।
सचिव विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड के आदेश के बाद में कुछ शिक्षण संस्थान १३ फ़रवरी को खुले रहे तथा कुछ ने अभी भी बच्चों को इस बारे में स्पष्ठ निर्देश नहीं दिए हैं।
आज पुनः जिलाधिकारी, देहरादून डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से जनहित में उत्तराखंड शासन द्वारा पारित आदेश संख्या 119/XXIV/2020/3(1)/2020 दिनांक 12.03.2020 का अनिवार्य रूप से पालन किये हेतु आदेश जारी कर कहा है कि “यह आदेश तत्काल प्रभावी तथा जनहित में इसका अनुपालन किया जाना अनिवार्य होगा। उलंघन की स्थिति में इसे गम्भीरता से लिया जायेगा और तद्नुसार उत्तरदायित्व निर्धारित कर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।”
सम्बंधित ख़बर के लिए क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/corona-virus-12th-tak-ke-school-rahenge-band/