जनपद डेंगू मलेरिया उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत आज विभिन्न क्षेत्रों में चला व्यापक सफाई, फागिंग एवं जनजागरण अभियान, जानिए कई अन्य जानकारियाँ
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 2 सितम्बर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जनपद डेंगू मलेरिया उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत आज नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत साफ-सफाई के साथ ही फाॅंगिंग एवं जनमानस को कोरोना वायरस संक्रमण एवं डेंगू मलेरिया से बचाव हेतु जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त आज टर्नर रोड क्षेत्र में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय की टीम एवं नगर निगम की टीम द्वारा लगभग 85 घरों को सर्वे किया गया जिसमें से 12 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 298 कंटेनर की जाँच करने पर 30 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसे टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया। क्षेत्र में जनमानस को स्वास्थ्य शिक्षा हेतु डेंगू ,मलेरिया एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया तथा जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए। ज्ञातव्य है कि विगत वर्ष 2019 में 2 सितंबर तक कुल 687 डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी पाए गए थे। जिला प्रशासन की सतर्कता एवं विभिन्न टीमों द्वारा चलाये जा रहे डेंगू उन्मूलन अभियान तथा जागरूकता कार्यक्रम के फलस्वरूप इस वर्ष अभी तक कोई भी डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी नहीं पाया गया है वर्तमान में स्थिति सामान्य है।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 130 व्यक्तियों के चालान किये गये। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 2609 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 31843 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
आज अपराह्न तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 407 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच के उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 448 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। आज अपराह्न तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 392 व्यक्ति पहुँचे तथा देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 365 एवं काठगोदाम हेतु 297 व्यक्ति गये।
जिलाधिकारी डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 184 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। आज जनपद में 41 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण के उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में जनपद में 801 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 1463 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये।
आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 2124 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया गया है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 353 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंनटीन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 4666 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 63021 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खाँसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 43 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खाँसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।
कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकों/कार्मिको हेतु 30 एन-95, 250 ट्रिपल लेयर मास्क, 5 सेनिटाइजर, 100 सर्जिकल ग्लब्स, 444 एग्सामिनेशन ग्लब्स वितरित किये गये।
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के बनाये गये विभिन्न क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिलिंग की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आज 43 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी तथा माह जून से अब तक कुल 4634 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी है।