बाबा नीम करोली, कैंची धाम का आशीर्वाद लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने उत्तराखण्ड में राजनीतिक बिगुल फूका
“भाजपा-कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता को ठगने का काम किया।
दिल्ली के तर्ज पर उत्तराखंड में भी आम पार्टी करेगी स्वच्छ राजनीति” : मनीष सिसोदिया
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 12 दिसम्बर 2020, नैनीताल। आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड में अपना खाता खोलने को आतुर दिख रही है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी जोर शोर से उत्तराखंड में अपना प्रचार करने में व्यस्त है इसी सिलसिले में शनिवार सुबह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया हल्द्वानी पहुँचे हैं। इससे पूर्व उन्होंने विश्व विख्यात बाबा नीम करोली के दर्शन करने के लिए कैंची धाम पहुँचकर पूजा अर्चना की।
मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी राजनीति करेगी। साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश की भोली-भाली जनता को उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से ही ठगने का काम किया है। जबकि अब प्रदेश की जनता के पास तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी जनता की सेवा करने के लिए आ चुकी है, इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाने जा रही है।