रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया “SEHAT” ओपीडी पोर्टल लॉन्च
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 मई 2021, गुरुवार, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन (सेहत) ओपीडी पोर्टल लॉन्च किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि COVID की यह लहर अभूतपूर्व और पहले से कहीं अधिक खतरनाक है, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने दूसरी लहर में भी अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि डीआरडीओ ने दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी और देश के कई अन्य हिस्सों में कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए हैं। जिससे कोरोना से जंग में काफी मदद मिली है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि हैदराबाद स्थित डॉ0 रेड्डीज लैब की मदद से डीआरडीओ ने आवश्यक दवा 2-DG का उत्पादन किया है। इसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। मुझे कई आँकड़ों से जानकारी मिल रही है कि वे 2-DG चाहते हैं। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि आज इसके 10,000 पाउच बाजार में आ रहे हैं।