ताज़ा खबरेंराजनैतिक-गतिविधियाँ
असम में तमाम मदरसों को बंद करने का लिया गया फैसला – सरकार के पैसे से नहीं हो सकती कुरान की पढ़ाई
आकाश ज्ञान वाटिका, १४ अक्टूबर २०२०, बुधवार। असम में तमाम मदरसों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके तहत या तो इन्हें स्कूल में बदल दिया जाएगा या फिर शिक्षकों का स्थानांतरण स्कूल में कर दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए असम के मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि सरकार के पैसे से कुरान की पढ़ाई नहीं हो सकती है और यदि ऐसा होता है तो हमें बाइबल और भगवद्गीता की भी शिक्षा देनी चाहिए। इसलिए हम समाज में समानता चाहते हैं और इसे बंद करने का फैसला लिया है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन नवंबर में जारी कराया जाएगा।
राज्य में संचालित तमाम मदरसा को नियमित स्कूलों में बदल दिया जाएगा या कुछ मामलों में शिक्षकों को राज्य संचालित स्कूलों में भेजा जाएगा और मदरसे को बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए अधिसूचना नवंबर में जारी की जाएगी