शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 संक्रमण के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जा रहे हैं कोविड टेस्ट कैम्प
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 मई 2021, बुधवार, भीमताल/नैनीताल (सूचना)। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 संक्रमण के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टेस्ट कैम्प लगाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सैम्पलिंग शिविर में सम्बन्धित क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेगे। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड धारी में 20 मई को प्रा.वि.अम्दो व वन पंचायत भवन चौरलेख में कोविड जांच की जायेगी। इसी तरह 21 मई को जनमिलन केन्द्र धानाचूली, रा.इ.क. बबियाड, 22 मई को सामुदायिक भवन जलना नीलपहाडी, 24 मई को प्रा.वि. परवड़ा व रा.उ.मा.वि. दुदली, 25 मई को जूनियर हाई स्कूल गुनीगाँव, रा.प्रा.वि. चौसाली, 27 मई को सलियाकोट तल्ला, प्रा.वि. गुनियालेख, 28 मई को जू.हा. हरीनगर अक्सोडा, सिलालेख, 29 मई को लेटीबुॅगा, प्रा.स्वा.केन्द्र पदमपुरी तथा 31 मई को प्रा.वि. पनयाली व पंचायत घर सुन्दरखाल में कोविड जाँच शिविर लगाये जायेगे।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि विकास खण्ड ओखलकाण्डा में 20 मई को ग्रामसभा कालाआगर, क्वैराला, भीड़ापानी, हरीनगर, 21 मई को ग्रामसभा गडगडी तल्ली मल्ली, नाई चकलाड, 22 मई को झडगाँव तल्ला मल्ला, सिरायल, कचलाकोट, सेमलकन्या, 23 मई खनस्यू, हैडाखान, ईजर, कोटली, देवली, भनपोखरा, 24 मई को करायल, टकुरा, जमराड़ी, कटना, बेडचूला, सूनी, 25 मई को थलाडी, रैकुना, स्योनारी, अधौड़ा, डूंगरी , 26 मई को स्मोल गाँव, तुषराड़, पैटना, पश्या, कोडार, पतलेट, 27 मई को ल्वाड, डोबा, गोनियारो, डालकन्या, कुण्डल तथा 26 मई को सुवाकोट, पोखरी, मिडार व अमजड ग्रामसभा में कोविड जाँच शिविर लगाये जायेंगे।