कोविड प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून गणेश जोशी ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 मई 2021, बुधवार, देहरादून (जि.सू.का.)। कोविड प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून गणेश जोशी ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम तथा लोगों के उपचार, टीकाकरण और लाॅकडाउन में लोगों को जरूरी वस्तुओं की आसानी से उपलब्धता के सम्बन्ध में दिशा-निर्देशा दिए।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते राजकीय चिकित्सालय कालसी, त्यूनी और ऋषिकेश में तत्काल बैड, ऑक्सीजन बैड, आईसीयू और अन्य चिकित्सा सुविधायें बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही ऋषिकेश में भी केन्द्रीय मंत्री /सांसद द्वारा दी गई धनराशि से तत्काल चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के निेर्दश दिए। इसके अतिरिक्त साहिया व चकराता के राजकीय अस्पतालों में भी सामान्य बिमारी के पैशेन्टस के इलाज हेतु सुविधायें बढ़ाने को कहा।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर टैस्टिंग करवाने हेतु लगातार टीमें भेजने और टैस्टिंग की गति बढ़ाने को कहा साथ ही आयुष चिकित्सकों के ड्यूटी के समय को बढ़ाने, उनकी निर्धारित समय पर प्राॅपर तैनाती और उनको 2 शिफ्ट में कार्य करवाने को निर्देशित किया। उन्होनें ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति बढ़ाने को 1-2 दिन पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सूचना प्रसारित करने, टीकाकरण हेतु बेहतर सहयोग के लिए स्थानीय विधायक व जपनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करते हुए ऐसे स्थान पर टैस्टिंग करवाने के निेर्दश दिए जहाँ अधिकतर लोग आसानी से आ सके और स्थान भी खुला हो साथ ही कहा कि पहले उन क्षेत्रों में सैम्पलिंग की जाए जहाँ कोविड संक्रमित होने की सूचना मिल रही है। कैबिनेट मंत्री ने कोविड किट में ऑक्सीमीटर भी वितरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि लाॅकडाउन आगे बढ़ता है तो गाँव में राशन वितरित करने को बेहतर मैकेनिज्म बनायें तथा राशन इतनी वितरित करें ताकि परिवार के सदस्यों के अनुरूप राशन कम-से-कम 10-12 दिन चल जायें और उसमें आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, जरूरी चीजें अवश्य हों।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने निर्देश दिए कि कोराना पाॅजिटिव लोगों की निगरानी करने के दौरान लोगों से ये जानकारी ली जाए कि पाॅजिटिव लोगों की क्या दशा है उनको होम आयशोलेशन, कोविड केयरट सेन्टर अथवा हाॅस्पिटलाईज की जरूरत है तद्नुसार उनको शिफ्ट किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने जनपद में खाद्य पदार्थ व सब्जी के दामों में ओवररेटिंग की शिकायत के सम्बन्ध में जिला प्रशासन के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और मण्डी समिति के सचिव को निर्देशित किया कि इस तरह की व्यवस्था बनाएं ताकि किसी भी तरह से कोई भी आदमी किसी भी सामान, खाद्य पदार्थ, सब्जी-फल की ओवररेटिंग ना कर पाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकानदार व सब्जी-फल विक्रेता के पास दैनिक रेट लिस्ट का पता हो तथा रेट लिस्ट दुकान के आगे चस्पा हो तथा उसी अनुसार रेट लिए जाए।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि विभिन्न जाँच व सिटी स्कैन करने का निर्धारित शुल्क ही लिया जाए तथा शुल्क निर्धारित बोर्ड पर चस्पा हों तथा किसी भी सूरत में उससे अधिक शुल्क न लिया जाए। इसके अतिरिक्त कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि लोगों को टीकाकरण के पंजीकरण करवाने में जो समस्या सामने आती हों उसका समाधान करें, लोगों तक कोविड-19 के उपचार, बचाव, परहेज से सम्बन्धित जो बातें सही हैं, पंहुचाई जायें तथा सभी विभाग बेहतर समन्वय से कोविड-19 के दौरान अपने दायित्वों का सम्पादन करें।
इस दौरान जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने माननीय मंत्री को अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में टैस्टिंग करने के लिए टीमें तैनात की गई हैं, जिनको और बढाया जाएगा। साथ ही कालसी चिकित्सालय में शीघ्र ही अतिरिक्त बैड-आक्सीजन बैड बढ़ाये जायेंगे। अन्य चिकित्सालयों में भी व्यवस्थायें लगातार बेहतर की जा रही हैं। कहा कि बार्डर पर भी लगातार सैम्पलिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि गाँव में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों की ओर है और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की टैस्टिंग, ईलाज, किट वितरण तथा जरूरत पड़ने पर राशन-वितरण इत्यादि के लिए व्यवस्था तद्नुसार बनायी गयी है।
इस दौरान वर्चुअल बैठक के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी अनूप कुमार डिमरी, सहित सम्बन्धित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।