आइवरमैक्टिन दवा का वितरण हेतु पीएचसी, सीएचसी भिजवाने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, जनपद में कोविड-19 से सम्बंधित जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़िए
आकाश ज्ञान वाटिका, १३ मई २०२१, बृहस्पतिवार, देहरादून (जि.सू.का.)। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आइवरमैक्टिन दवा का वितरण हेतु पीएचसी, सीएचसी भिजवायें। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता से दवा के वितरण प्रारम्भ कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों के माध्यम से आइवरमैक्टिन दवा का वितरण करवाया जाए तथा दवा के साथ दवा का शिडयूल, पम्पलेट चस्पा किया जाए यदि किसी को लक्षण आ रहें तो सम्बन्धित आँगनबाड़ी को सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि कई लैब्स सैम्पल लेने वाले व्यक्ति का पूर्ण पता नहीं लिख रहे हैं, जिस कारण फ़ोन न मिलने पर सम्बन्धित व्यक्ति को ट्रेस करने में दिक्कतें आ रही हैं, उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को कहा कि सभी लैब्स को निर्देशित कर दिया जाए कि सैम्पल प्राप्त करते समय सम्बन्धित का पूर्ण पता एवं मोबाईल नम्बर अंकित किया जाए तथा निर्धारित समय पर सैम्पल को ऑनलाईन पोर्टल पर एन्ट्री किया जाए, जो लैब्स इसकी बार-बार पुनरावृत्ति करते हैं उन पर प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को चकराता, त्यूणी, साहिया क्षेत्रों में तीन सैम्पल टीम भेजकर सैम्पलिंग करवाई जाए तथा सैम्पल प्राप्त करते समय होम आयशोलेशन किट भी वितरित की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया सैम्पलिंग में निरंतर वृद्वि की जाए विभिन्न क्षेेत्रों में एन्टीजन टैस्ट बढ़ाए जायें। उन्होंने किट वितरण अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त लैब्स जो कोविड सैम्पल प्राप्त कर रही हैं उनसे प्रतिदिन रिपोर्ट प्राप्त की जाए कि कितनी होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया इसकी पुष्टि के लिए सम्बन्धित व्यक्तियों से भी दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क किया जाए कि उन्हें किट प्राप्त हुई अथवा नहीं।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कन्टेंनमेंट जोन पर विशेष ध्यान देें तथा संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप कन्टेंनमेंट जोन बनाए जाए तथा जिन कन्टेनमेंट जोन के नजदीक संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होते हैं तो कन्टेंनमेंट जोन का विस्तार किया जाए। तथा यह सुनिश्चत कर लिया जाए कि कन्टेंनमेंट जोन में सभी आवश्यक वस्तुए यथा फल-सब्जी, दुध, राशन, दवाईयां, सैनट्री आदि की वस्तुयें पहुँचाई जायें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को कन्टेंनमेंट जोन में एक्टिव सर्विलांस कराने के भी निर्देश दिए।उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में आक्सीजन की ओवर रेटिंग न हो इसके लिए समय-समय पर आक्सीजन डीलर्स शाॅप पर निरीक्षण कर लिया जाए यदि कोई ऑक्सीजन डीलर्स ओवर रेटिंग करते पाए जाते हैं तो सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुघम एवं सरल बनाने के लिए शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद की पीडीएस राशन सस्ते गल्ले की दुकानें 4 मई से 18 मई तक प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक खुली रहेगी।
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 2094 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 95943 हो गयी है, जिनमें कुल 64933 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 28163 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जाँच हेतु कुल 7502 सैम्पल भेजे गए। जनपद में अस्पतालों को 1991 एवं आम नागरिकों 209 ऑक्सीजन सिलेण्डर वितरित किए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 662 एवं एसडीआरएफ द्वारा 243 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आपदा कन्ट्रोल रूम में होम आयशोलेशन में रह रहे 32 व्यक्तियों की हेल्पलाईन पर काॅल प्राप्त हुई जिनमें 4 काॅल वृद्धजन, अन्य की 29 काॅल तथा आपदा कन्ट्रोल रूम में 7 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में आज 50129 व्यक्तियों का कम्यूनिटी सर्विलांस किया गया जिसमें 272 व्यक्तियों में कोविड-19 संक्रमण सम्बन्धी लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग को सैम्पलिंग लेने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोल रूम से होम आयशोलेशन में रह रहे 356 व्यक्तियों को सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल ने आज आशारोड़ी चैकपोस्ट बनाए गए टैस्टिंग सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आने वाले व्यक्तियों की सैम्पलिंग पूर्ण पता, मोबाईल नम्बर एवं यात्रा विवरण भी प्राप्त करने के निर्देश।