जनपद देहरादून में 9 नए क्षेत्रों को घोषित किया गया कन्टेंमेंट जोन, 5 क्षेत्र हुए कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त, जानिए कौन से ?
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद में नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित शास्त्री नगर गली नम्बर-6, एमडीडीए कालोनी सहस्त्रधारा एन्कलेव सहसस्त्रधारा रोड, नया गाँव अजबपुर खुर्द नियर निलायन्स अपार्टमेंट, नया गाँव हाथीबड़कला, कण्डोली राजपुर रोड़, नगर निगम ऋषिकेश क्षत्रान्तर्गत स्थित कृष्णानगर कालोनी, आईडीपीएल, वीरभद्र अपार्टमेंट 1 से 4 तक ब्लाॅक बी विस्थापित क्षेत्र, तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम माजरीग्रान्ट वार्ड नम्बर-11 (पाल मौहल्ला) तथा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-10 उत्तरांचल काॅलोनी पश्चिमीवाला रोड तहसील विकासनगर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 9 क्षेत्रों को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित सुरभि एन्कलेव कैनाल रोड जाखन, राजेश्वरी पुरम वार्ड नम्बर-95, नत्थनपुर जोगीवाला, 9 गाँधी रोड निकट पंचायती मन्दिर, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम खाण्ड-2 रायवाला एवं तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-3 कान्हरवाला में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 5 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों की 14 दिन के एक्टिव सर्विलांस किया गया उक्त क्षेत्रान्तर्गत सर्विलांस के दौरान किसी अन्य व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं गये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।