कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु सुरक्षात्मक उपाय के दृष्टिगत कल शनिवार तथा रविवार को सभी नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित सभी प्रतिष्ठान/दुकानें पूर्णतः बन्द रहें
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 5 जून 2020, देहरादून (सू.ब्यूरो)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद देहरादून में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के निरन्तर चिन्हित होने के फलस्वरूप संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु सुरक्षात्मक उपाय के दृष्टिगत कल शनिवार तथा रविवार को सभी नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित सभी प्रतिष्ठान/दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी। इस अवधि में नगर निगम देहरादून द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी प्रतिष्ठानों, दुकानों, सभी कार्यालय तथा सार्वजनिक स्थलों पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया जायेगा। इस दौरान अस्पताल में ओपीडी खुली रहेंगी।
आज दोपहर विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे प्रवासी 342 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 277 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक आज देहरादून रेलवे स्टेशन पर काठ गोदाम से 109 व्यक्ति पहुँचे, तथा देहरादून से नई दिल्ली हेतु 269 व्यक्ति गये।
जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 20 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 123.60 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आशुतोष नगर/बैराज रोड में 521 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा शिवाजी नगर ऋषिकेश में 15 ली०, बैराज कालोनी ए और डी ब्लाक में 25 ली०, बीस बीघा कालोनी लेन न० 9 ऋषिकेश में 15 ली०, आशुतोष नगर ऋषिकेश में 15 ली०, आदर्श नगर जौलीग्रान्ट में 10 ली०, मोतीचूर रायवाला में 15 ली०, ई डब्लू एस. कालोनी एमडीडीए मेें 20 ली०, गुरूरोड पटेलनगर में 10 ली०, सेवला कला में 25 ली०, नेगी तिराहा रेसकोर्स में 5 ली०, डांडीपुर मौहल्ला में 15 ली०, संतोवाली में 15 ली०, कलिंगा कालोनी में 10 ली०, ब्रहा्रम्पुरी में 15 ली०, सर्कुलर रोड में 10 ली०, खुड़बुड़ा मौहला में 10 ली०, वसंत विहार फेज-2 में 15 ली०, कुल 245 ली० दूध विक्रय किया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 486 निराश्रित पशुओं जिसमें 264 श्वान, 190 गौवंश एवं 32 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में श्रीमती विजयश्री, एकता विहार सहस्त्रधारा रोड दे.दून द्वारा 5 अन्नपूर्णा किट उपलब्ध कराई गयी।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, एवं जिला होम्योपैथिक अधिकारी जे.एल फिर्मल द्वारा विभिन्न क्वारेंटीन सेन्टर बनाये गये संस्थान एवं होटल के कार्मिकों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु कुल 15 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया जिनमें होटल केएसएस भानियावाला में 4, होटल श्रीनिवास में 5, होटल केनिल स्टार में 6 कार्मिक शामिल है। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 1905 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी।
जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1106 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 16381 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 117 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें पास हेतु 103, राशन हेतु 1 एवं 13 अन्य काल प्राप्त हुई।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 124 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 150.93 ल़ाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।