लाॅकडाउन अवधि में विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा निरन्तर निराश्रित एवं निर्धन परिवारों/ व्यक्तियों हेतु भोजन के पैकेट एवं राशन उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 17 मई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद की सीमा में स्थित चैक पोस्ट पर स्वास्थ्य जांच एवं रैण्डम सैम्पलिंग की जा रही उसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, जिससे सम्बन्धित व्यक्ति को सोसायटी से पृथक करने में सहायता प्राप्त हो रही है। जिन व्यक्तियों के रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हो रही हैं ऐसे व्यक्तियों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए वायरस संक्रमण की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने ऐसे सभी व्यक्तियों, जिन्हें होम क्वारेंटीन किया गया है से अनुरोध किया है कि वे स्वयं द्वारा भरे गये शपथ पत्र (बाण्ड) के अनुसार 14 दिन होम क्वारेंटीन रहें तथा अपने घरों से बाहर आकर अपनी तथा अन्य परिजनों एवं व्यक्त्यिों की जिंदगी खतरें में न डालें। जिलाधिकारी ने ऐसे व्यक्तियों के परिवारजनों से भी होम क्वोरंटीन किये गये व्यक्तियों को घरों में रोकने तथा किसी अन्य व्यक्तियों से न मिलने देने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि होम क्वोंरटीन के दौरान जो व्यक्ति घरों से बाहर निकलते हैं तथा अन्य व्यक्तियों से मिलते हैं तो इसे भरे गये शपथ पत्र/ बाण्ड में वर्णित नियमों का उल्लंघन मानते हुए ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, जिसके लिए वे स्वयं ही उत्तरदायी होंगे। उन्होंन विशेष रूप से होम क्वारेंटीन किये गये छात्रों को आगाह किया है कि वे होम क्वारेंटीन के नियमों का 14 दिनों तक अक्षरशः पालन करें, ऐसा न करने पर उनके विरूद्ध की गयी विधिक कार्यवाही के परिणाम स्वरूप उनको भविष्य में अपने कैरियर सृजन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।
जनपद से पश्चिम बंगाल निवासी कुल 480 व्यक्तियों (जिनमें महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से 16 बसों के माध्यम से 384 तथा भरत मन्दिर इन्टर कालेज ऋषिकेश से 5 बसों के माध्यम से 96 व्यक्तियों) को 21 बसों के माध्यम से स्वास्थ्य जाँच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त जनपद हरिद्वार भेजा गया, जहाँ से वे ट्रेन के माध्यम से अपने गृह राज्य को जायेंगे तथा अरूणाचल प्रदेश के 85 व्यक्तियों को 3 बसों के माध्यम से उनके गृह राज्यों में भेजा गया। इसी प्रकार महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से राज्य के अन्य जनपदों हेतु 370 व्यक्तियों को उनके जनपदों में भेजा गया, जिनमें जनपद पौड़ी गढ़वाल हेतु 152, टिहरी गढवाल हेतु 92 उत्तरकाशी हेतु 45, चमोली हेतु 56, रूद्रप्रयाग हेतु 6, अल्मोड़ा हेतु 8, नैनीताल हेतु 2, चम्पावत हेतु 2, हरिद्वार हेतु 7 व्यक्तियों को उनके जनपदों में भेजा गया।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत डाॅ० ए.के. डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में अन्य जनपदों एवं राज्यों में जाने वाले व्यक्त्यिों की भोजन व्यवस्था हेतु तैयार की गई रसोई के 22 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 64 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें पास हेतु 61 एवं राशन हेतु 3 काल प्राप्त हुई।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाॅकडाउन अवधि में विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा निरन्तर निराश्रित एवं निर्धन परिवारों/ व्यक्तियों हेतु भोजन के पैकेट एवं राशन उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति, झण्डा बाजार, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, शिल्पा प्रोडक्शन, कालिका मन्दिर समिति, स्काउट गाईड/सिविल डिफेंस, सीता रसोई-बालाजी सेवा समिति द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 2889 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, थाना पटेलनगर में 500, पटेलनगर चौकी में 548, आराघर चौकी में 250, धारा चौकी में 500, इन्दिरानगर चौकी में 200, रायपुर थाना में 150, आईएसबीटी चौकी में 520, नगर निगम में 75, कचहरी में 88, घंटाघर में 24, पत्थरीबाग में 4, ट्रांस्पोर्ट नगर में 20, आईटी पार्क में 10 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 1552 निराश्रित पशुओं जिसमें 1148 श्वान, 356 गौवंश एवं 48 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1062 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, कोतवाली दून में 100, थाना रायपुर 100, थाना पटेलनगर मेें 240, थाना राजपुर 150, थाना नेहरूकालोनी में 300, डालनवाला में 150, थाना क्लेमेप्टाउन में 22 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। दून हैप्पी मील्स में डाॅ मुकुल शर्मा, एमडीडीए काम्पलेक्स निकट घंटाघर देहरादून द्वारा 10 अन्नपूर्णा किट उपलब्ध कराई गयी।
श्री सत्य सांई सेवा संस्थान द्वारा 100 मास्क जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये गये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित बीस बीघा, शिवा एन्कलेव ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिलापूर्ति विभाग कन्टेंनमेंट जोन बीस बीघा/शिवा एन्कलेव/आवास विकास विभाग में 4 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत बीस बीघा ऋषिकेश में 512 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आजाद कालोनी में 120 ली०, चमन विहार कालोनी में 35 ली०, बीस बीघा ऋषिकेश में 45 ली०, शिवा एन्कलेव में 44 ली० एवं आवास विकास कालोनी ऋषिकेश में 46 ली० कुल 290 ली० दूध विक्रय किया गया।