जानिए, कौन-कौन चुने गये आज के कोरोना वाॅरियर ?
आकाश ज्ञान वाटिका। गुरुवार, 16 अप्रैल 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर चुने गये हैं।
[box type=”shadow” ]लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्रीमती जगजीत कौर अरोड़ा
अध्यक्ष, दून एनिमल वेलफैयर सोसायटी, मोती बाजार, देहरादून।
जिला प्रशासन को निराश्रित पशुओं के लिए चारा,
पशुचारा उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान किया गया।
कोरोना वाॅरियर
श्री सुंदर खोलिया
अध्यक्ष, स्वामी विवेकानंद फांउडेशन देहरादून।
जिला प्रशासन को निर्धन परिवारों के लिए भोजन एवं
राशन उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान किया गया।
आज के कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्रीमती लक्ष्मी सेमवाल
कम्पनी क्वार्टर मास्टर, होमगार्ड, देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में दिये गये दायित्वों का
निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कर रही हैं।
कोरोना वाॅरियर
श्री मठौर सिंह चैहान
प्रमुख, विकासखण्ड कालसी देहरादून।
माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में रू० 2 लाख
सहायता राशि प्रदान की गयी ।
[/box]