देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा एक करोड़ के पास, बीते 24 घंटों में 22 हजार नए मामले आए
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 दिसम्बर 2020, शुक्रवार। देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा एक करोड़ के पास पहुंच गया है। हालांकि देश में 95 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं, जो राहत की बात है। बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना के 22 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22,889 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से 338 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना का आंकड़ा एक करोड़ के पास पहुंच गया है। देश में अब तक कुल 99 लाख 79 हजार 447 मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो अब भारत में कोरोना के 3 लाख 13 हजार 831 सक्रिय मामले बचे हैं। इसके अलावा देश में कोरोना से अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 95 लाख 20 हजार 827 हो गई है। भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1 लाख 44 हजार 789 है।
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 8,535 एक्टिव केस कम हुए हैं। इससे एक्टिव केस की दर 3.14% है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। भारत में कोरोना से बीते 24 घंटों में 31,087 लोग ठीक हुए हैं। इससे कोरोना की रिकवरी दर 95.40% हो गई है। देश में कोरोना की मृत्यु दर 1.45% है।
देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। देश में अब तक 15 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में गुरुवार(18 दिसंबर) तक 15,89,18,646 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 11,13,406 टेस्ट कल किए गए हैं।