कांग्रेसियों ने सीएम आवास के लिए किया कूच, पुलिस ने बीच में रोका
देहरादून: कांग्रेस देहरादून में मलिन बस्तीवालों के पक्ष में खड़ी हो गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और बस्तीवालों ने रेली निकाल कर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया।
कांग्रेस ने मलिन बस्तियों को हटाने के खिलाफ आज सीएम आवास कूच का आह्वान किया था। इस दौरान कांग्रेस भवन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री सहित पार्टी के शीर्ष नेता एकत्र हुए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर मलिन बस्तीवालों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। भारी बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में बस्तीवासी यहां पहुंचे।
यहां से सभा रैली के रूप में हाथीबड़कला के लिए रवाना हुई। इस दौरान प्रदर्शन कारियों ने हाथीबड़कला में पुलिस के तीन बैरियर तोड़कर मुख्यमंत्री आवास कूच करने का प्रयास। अंतिम बरियार पर पुलिस और कांग्रेस के बीच धक्का-मुक्की हुर्इ। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी। हालांकि, भारी बारिश के चलते रैली 1:30 बजे से पहले ही समाप्त हो गई।