महानगर देहरादून के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई एवं बिजली के दामों में बढ़ोतरी पर प्रदर्शन कर केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 अप्रैल 2021, शुक्रवार, देहरादून। देहरादून महानगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली के दामों में लगातार बढ़ोतरी पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में देहरादून में प्रदर्शन के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, देहरादून में केन्द्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान लालचन्द शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा बिजली के दामों में वृद्धि की जा चुकी है जिसके कारण आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। जब से केन्द्र एवम राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है बिजली की दरों में भारी वृद्धि हुई है जिससे गरीब आदमी पर मंहगाई का लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा चार धाम यात्रा पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था वाले उत्तराखंड में इस निर्णय से लाखों परिवारों की आजीविका पर घोर संकट उत्पन्न हो जाएगा, जिसके लिए सरकार को चाहिये कि वे वहाँ के स्थानीय काम धंधें वाले लोगों के जीवन यापन हेतु उचित कदम उठाए ताकि उनकी आजीविका का साधन चलता रहे।
महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि बिजली की कीमतों में वृद्धि सीधे-सीधे बड़े औद्योगिक घरानों को लाभ पहुँचाने वाली है। बिजली की दरें बढ़ाकर सरकार गरीब आदमी के पेट पर लात मारने का काम कर रही है। भाजपा के शासन में रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों में दोगुने से अधिक की वृद्धि हो चुकी है। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के इस धन के प्रवाह का मुख्य स्रोत तेल कम्पनियां व औद्योगिक घराने हैं जिसकी मार आम जनता पर पड़ रही है।
आज पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में है लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है ऐसे में आज पूरे प्रदेश में बिजली के बढ़ते हुए दामों को लेकर रोष व्याप्त है, जनता को एक और बोझ तले दबाने का काम किया। लोगों के पास रोजी रोटी कमाने का संकट पैदा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ सरकार का ये फैंसला इनकी छोटी मानसिकता का परिचय देता है महंगाई का आलम यह है की जनता त्राहिमाम, त्राहिमाम कर अछे दिनों की बाट जोहो रही है
सरकार जल्द से जल्द बिजली के बढ़े हुए बिलो में कटौती करे और कोरोना काल के दौरान बिल माफ करे, अन्यथा जनमानस को मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा। सरकार का काम है जनता को सुविधा उपलब्ध करना न कि उनका शोषण किया जाय। 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने महंगाई से जनता का बुरा हाल कर दिया है। सरकार ने बिजली बिल बढ़ाकर जनता के हितों से खिलवाड़ किया है।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक ओर उज्जवला योजना का ढिंढोरा पीट रहे हैं, वहीं रसोई गैस का असर सीधे महिलाओं की रसोई पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर केन्द्र सरकार रसोई गैस के दाम बढ़ती जा रही है, वहीं भाजपा की राज्य सरकार बिजली, पानी, सीवर के टैक्स बढ़ा कर आम आदमी का जीना दूभर कर रही है और हर श्रेणी के उपभोक्ता पर आर्थिक भार डालकर आमजन की कमर तोड़ने का काम किया है। सरकार ने विद्युत चोरी, लीकेज रोकने के स्थान पर दरें बढ़ाक़र जन विरोधी कदम उठाया है। भाजपा के शासन में महंगाई चरम पर है। बिजली, पानी एवं अनाज के दाम बढ़ते जा रहे हैं।
इस दौरान मुकेश सोनकर, अजय बेनिवाल, सुनील कुमार बांगा, राहुल प्रताप, मदन कोहली, पुनीत कुमार, अनूप कपूर, आशीष सक्सेना, अर्जुन सोनकर, भरत शर्मा, सूर्य प्रताप राणा आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।