कांग्रेस बोली- मोदी और शाह की निजी सेना बन गई हैं एजेंसियां
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में राज्यों के भीतर बिना अनुमति जांच पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे पर वार किया। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षो से सीबीआइ और अन्य एजेंसियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की निजी सेना की तरह व्यवहार कर रही हैं। यही वजह है कि सीबीआइ की स्वतंत्र रूप से काम करने की क्षमता पर लोग संदेह करने लगे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
दूसरी तरफ, भाजपा ने आंध्र सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए इसे सत्ता का दुरुपयोग बताया। पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि देश की सबसे भ्रष्ट राजनीतिक पार्टियां इस प्रयास में हैं कि उनका भ्रष्टाचार कभी उजागर न हो सके। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंध्र सरकार के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि चंद्रबाबू ने सही काम किया है। मोदीजी सीबीआइ और आयकर विभाग का दुरुपयोग कर रहे हैं। आखिर सीबीआइ नोटबंदी के घोटालेबाजों को क्यों नहीं पकड़ रही है?