उत्तराखण्डस्वास्थ
जनपद में Co-Morbidity अवस्था वाले व्यक्तियों की आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के द्वारा मैपिंग कर माॅनिटिरिंग का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 22 मई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है जनपद में Co-Morbidity अवस्था अर्थात जिन व्यक्तियों (गर्भवती महिला, मधुमेह रोगी, हृदय रोगी या जिनका डायलिसिस चल रहा हो) की प्रतिरोधक क्षमता कम होने के फलस्वरूप कोविड-19 संक्रमण का खतरा अधिक है, की अब आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के द्वारा मैपिंग कर माॅनिटिरिंग का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके लिए आई.एम.ए. एवं विभिन्न चिकित्सालयों से ऐसे व्यक्तियों का डाटा प्राप्त किया जा रहा है। इसी क्रम में ऐसे चिन्हित व्यक्तियों का मैपिंग/ माॅनिटिरिंग के उपरान्त फोलोअप किया जायेगा, जिससे Mortality Rate को न्यून रखते हुए सम्बन्धित को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके।