मुख्यमंत्री ने शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी
आकाश ज्ञान वाटिका। २३ फ़रवरी, २०२०, रविवार। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के नेहरू कॉलोनी स्थित आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि देश के लिए शहीद होना किसी भी सैनिक के लिए सम्मान की बात है, और हमारे सैनिक हमारे गौरव हैं। मुख्यमंत्री ने शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया एवं कहा कि राज्य सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।
[box type=”shadow” ]
“देश के लिए शहीद होना किसी भी सैनिक के लिए सम्मान की बात है, और हमारे सैनिक हमारे गौरव हैं। राज्य सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।” ————मुख्यमंत्री [/box]
इस अवसर पर भाजपा नेता रणजीत भंडारी, पूर्व पार्षद श्रीमती नीरू भट्ट, गणेश सिलमाना, विवेक कोठरी, श्रीमती अर्चना बागड़ी आदि लोग उपस्थित रहे।
सम्बन्धित समाचार: