मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का किया स्वागत

आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, १५ नवम्बर २०२०, देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखंड पहुँचे।अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुँचे जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और प्रोटोकॉल मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने उनका स्वागत किया।
रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जॉलीग्रांट आगमन पर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज केदारनाथ जी के दर्शन एवं पूजा करेंगे।
कल सुबह दोनों मुख्यमंत्री श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उसके उपरान्त श्री बदरीनाथ पहुँचकर श्री बदरीनाथ मंदिर के दर्शन एवं पूजन करने के उपरांत उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे।
इस अवसर पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत, मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।
102 total views , 1 views today