Breaking News :
>>राष्ट्रीय खेल- 99 स्थानों में बिखरेगी मशाल की रोशनी>>महाराज ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट>>क्रिसमस मनाने औली पहुंचे पर्यटक बर्फ में खूब अटखेलियां करते आए नजर, होटलों की बुकिंग में भी आया उछाल >>महिला और स्वास्थ्य विभाग ने ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ पर उठाए सवाल, आप पार्टी को दिया तगड़ा झटका >>विभाजनकारी ताकतें गृहमंत्री के बयान को तोड़- मरोड़कर प्रस्तुत कर रहे – सीएम धामी>>सीएम धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया>>क्या केवल नारियल पानी पीने से ठीक हो जाता है हैंगओवर? आइए जानें इसकी सच्चाई>>न्यायाधीश नीलम रात्रा ने पूर्व मुख्य शिक्षाधिकारी को तीन साल की सुनाई सजा, जानिए क्या है पूरा मामला  >>ई-साक्ष्य, ई-कोर्ट और ई-समन का सफल एकीकरण किया गया -सीएम धामी>>हर जगह कुम्भ के मेले जैसा नजारा>>नाबालिग के साथ बर्बरता की हदें पार, बर्थ-डे पार्टी में बुलाकर नग्न कर पीटा, फिर चटवाया थूक>>बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के दोनों मुकाबले नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी>>ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने ₹37 करोड़ की लागत के विभिन्न मोटर मार्गो का किया शिलान्यास >>मिड-डे मील में छात्रों को परोसी जायेगी ईट राइट थाली>>अरविंद केजरीवाल ने की एक और चुनावी घोषणा, दिल्ली में 24 घंटे मिलेगा साफ पानी>>26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के मौके पर दिए जाएंगे ‘प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार’ >>महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 29 पर आया बड़ा अपडेट, जनवरी में शुरु होगी शूटिंग>>नगर निकाय चुनाव में दम आजमाने वाले नेताओं को अब देना होगा अपना आपराधिक ब्योरा>>नीति घाटी में ठंड से जमे नदी, नाले व झरने, पर्यटक आने से खुली कई दुकानें व होम स्टे>>फलों का स्वाद नमकीन क्यों नहीं होता? जानिए खट्टे-मीठे फलों पर नमक डालकर खाना सही या गलत
उत्तराखण्डताज़ा खबरें

मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण/शिलान्यास

  • कोविड की तीसरी लहर के लिए सभी तैयारियाँ अभी से कर ली जाए : मुख्यमंत्री

आकाश ज्ञान वाटिका, 27 जून 2021, रविवार, हल्द्वानी (सूचना)। सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत ने सर्किट हाउस काठगोदाम में 10909.25 लाख रूपये के 24 विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास वैदिक मंत्रों के बीच किया।

1139.46 लाख रूपये की 4 योजनाओं का लोकार्पण एवं 9769.79 लाख रूपये की 20 योजनाओं का शिलान्यास :

विकास कार्यों में 1139.46 लाख रूपये की 4 योजनाओं का लोकार्पण एवं 9769.79 लाख रूपये की 20 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके उपरान्त सर्किट हाउस सभागार मे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों के साथ ही कोविड एवं आपदा की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसून काल में आपदा से संवेदनशील क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करें तथा बन्द सड़कों को न्यून समय मे खोला जाए तथा किसी प्रकार की आपदा आने पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किये जायें।

उन्होंने कहा कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करें तथा जहाँ-जहाँ सड़कें टूटने अथवा धसने की सम्भावनायें हैं, उन सडकों पर यातायात सुचारू करने हेतु पहले से ही जेसीबी तैनात की जाए ताकि आम जनता को आवागमन में कोई परेशानी का सामना न करना पड़ें। उन्होंने पेयजल व विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मानसून के दौरान विद्युत एवं पेयजल सूचारू रखने हेतु दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभी से उपकरण अथवा सामग्री स्टोर करें ताकि मानसून के दौरान विद्युत एवं पेयजल बाधित होने पर तत्काल सुचारू किया जा सके।

उन्होंने सिचाई विभाग के अधिकारियों के निर्देश दिये कि वे वर्षाकाल में नदियों व बैराजों के जलस्तर पर पैनी नजर रखें तथा बाढ़ चौकियों को सक्रिय करते हुए, नदियों का जलस्तर बढ़ने पर समय-समय पर चेतावनी, विभिन्न माध्यमों से जारी करें ताकि जानमाल की हानि को रोका जा सके। जिस पर जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में 17 बाढ़ चौकियाँ सक्रिय कर दी गई है, जिनमें चौबीस घंटे काम्रिकों की तैनाती कर दी गई है तथा नदियों के जलस्तर बढ़ने पर नियमित चेतावनी भी दी जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर बनाकर अधिक से अधिक कोविड जाँच एवं वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार नियमित वैक्सीनेशन सेन्टरों को बढ़ाया जा रहा है। जनपद में प्रतिदिन लगभग 15 हजार से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है।

कोविड की तीसरी लहर के लिए सभी तैयारियाँ अभी से कर ली जाए : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कोविड कार्यों की समीक्षा करते निर्देश दिये कि कोविड की तीसरी लहर के लिए सभी तैयारियाँ अभी से कर ली जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चिकित्सालयों में बच्चा वार्ड में सारी व्यवस्थायें सुनिश्चित करें तथा ऑक्सीजन, वैन्टिलेटर, दवायें आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी में कोविड से सम्बन्धित व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुये उन्हें कोविड केयर सेन्टर के रूप में विकसित किया जाए ताकि कोविड मरीजों को उनके क्षेत्र में ही तुरन्त उपचार मिल सके। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड जाँच बढ़ाये जाने के साथ ही जनता को जागरूक करते हुए सभी लोगों का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने कहा कि वृद्ध एवं दिव्यांगों को उनके घर में जाकर वैक्सीनेशन किया जाए।

जनपद में 12 सरकारी बाल रोग चिकित्सक तथा प्राइवेट में 17 बालरोग चिकित्सक

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० भागीरथी जोशी ने बताया कि जनपद में ब्लाकवार, ग्रामवार रोस्टर बनाकर कोविड जाँच एवं वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हम तीसरी कोविड लहर से लड़ने के लिए तैयार हैं। हमारे पास सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त ऑक्सीजन एवं ऑक्सीजन सिलेन्डर हैं। प्रत्येक सीएचसी, पीएचसी में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेन्डर एवं कोविड दवा किट रखी गई हैं साथ ही प्रत्येक ग्रामवार कोविड दवा किट एवं आयुष रक्षा किट तथा आईवरमैक्टीन दवा वितरित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जनपद में 12 सरकारी बाल रोग चिकित्सक तथा प्राइवेट में 17 बालरोग चिकित्सक हैं। हमारे पास 15 सरकारी एम्बुलैंस तथा 108 की 23 एम्बुलैंस कार्यरत हैं। शहरी विकास एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने कोटाबाग में शीघ्र एक्स-रे मशीन सुचारू करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। विधायक संजीव आर्य ने दुरस्थ ब्लाक बेतालघाट चिकित्सालय में अल्ट्रासाउन्ड व बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल में सीटी स्कैन मशीन लगाने के साथ ही तकनीशियन तैनात करने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया। विधायक रामसिंह कैड़ा ने कहा कि ओखलकांडा चिकित्सालय में मुख्यमंत्री द्वारा एक्स-रे मशीन लगाने की घोषणा की गई थी, शीध्र एक्स-रे मशीन लगाने की माँग की।

क्षेत्रीय सांसद अजय भटट ने कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही हल्द्वानी में 50 बैड का निर्मित आयुर्वेदिक चिकित्सालय के अवशेष धनराशि जारी करने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया। महापौर डॉ० जोगेन्दर पाल सिह रौतेला ने एसटीएच में कैथ लैब खोलने का अनुरोध किया साथ ही मेयर ने तीनपानी से काठगोदाम तक हल्द्वानी रोड को एनएच से लोनिवि को हस्तान्तरित कराने का अनुरोध भी किया।

विधायक संजीव आर्य ने राष्टीय राजमार्ग काठगोदाम से नैनीताल तक एनएच द्वारा हाल ही में डामरीकरण किया गया जो खराब गुणवत्ता के कारण उखड़ गया है। जिस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुये मामले की जाँच कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये।

मुख्यमंत्री रावत ने जामरानी बाँध के अध्यतन कार्यों की जानकारियाँ ली। जिस पर आयुक्त अरविन्द सिह हृयांकी ने बताया कि ग्रामवासियों के साथ लगातार बैठकें की जा रही है तथा डूब क्षेत्र में आ रहे परिवारों को विस्थापित करने हेतु उधमसिह नगर के सितारगंज जेल परिसर में भूमि चिन्हित की गई है। ग्रामवासियों को चयनित भूमि का भ्रमण कराया गया, ग्रामवासियों ने उक्त भूमि मे जलभराव होने की वजह से वहाँ भूमि लेने से असहमति व्यक्त की है। क्षेत्रवासियों से लगातार वार्ता की जा रही है एवं भूमि का तलाशी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को किया सम्बोधित :

पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री को बुके एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कोरोना काल के दौरान जिन पत्रकारों की मृत्यु हो गई है, उन्हें श्रद्वांजलि देते हुए, उनके परिवार में से एक सदस्य को उपनल अथवा आउटसोर्सिंग के माध्यम से रोजगार देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने रविवार को सर्किट हाउस में स्यूडा बडेत पेयजल योजना 207.35 लाख,पस्तोला पेयजल योजना 50.79 लाख, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चोरगलिया 231.22 लाख, लालकुऑं के गोरापड़ाव माॅल तिराहे से इन्दरपुर-हनुमान मन्दिर होते हुये घनश्याम जोशी-हरिपुर बच्ची के निवास तक मार्ग चौड़ीकरण लागत 650.10 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया। इसी तरह पाण्डे गाँव भांकर मोटरमार्ग का नवनिर्माण 71.20 लाख, सेनिटोरियम भवाली के रेडक्रास भवन, क्रियेशन भवन, फिमेल वार्ड, ब्लाक पाँच भवन, न्यू सर्जिकल वार्ड व फिमेल वार्ड ब्लाक-8 में 76 बैड स्थापित किए जाने हेतु 367.11 लाख, सयुंक्त चिकित्सालय रामनगर में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट एवं सेन्टल ऑक्सीजन पाईप लाइन की स्थापना 194.54 लाख, हाथीखाल लालकुऑं में 200 शैय्यायुक्त उप जिला मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सालय निर्माण लागत 7289.21 लाख।

लालकुऑं के अन्तर्गत तेजपुर नेगी, जयपुर बीशा, गंगापुर एवं गंगा रामपुर के आन्तरिक मार्गों का पुर्ननिर्माण 59.01 लाख, लालकुऑं के ग्राम पदमपुर देवलिया व सूफी भगवापुर मे नवनिर्माण लागत 53.05 लाख, लालकुऑं में पदमपुर देवलिया के आन्तरिक मार्गों का नवनिर्माण लागत 59.82 लाख, लालकुऑं के नारायणपुर कालोनी व तुलारामपुर के आन्तरिक मार्गों का नवनिर्माण लागत 64.84 लाख, लालकुऑं के ग्राम सभा धनपुर एवं गंगा रामपुर के आन्तरिक मार्गों का नवनिर्माण लागत 71.88 लाख, लालकुऑं के फत्ताबंगर पूर्वी के आन्तरिक मार्गों का नवनिर्माण लागत 72.12 लाख, धौलाखेड़ा व फत्ताबंगर पश्चिम के आन्तरिक मार्गों का नवनिर्माण लागत 67.21 लाख का शिलान्यास किया।

बिन्दुखत्ता के संजय नगर तीन के आन्तरिक मार्गों का नवनिर्माण लागत 68.26 लाख, बिन्दुखत्ता के राजीव नगर के आन्तरिक मार्गों का नवनिर्माण 52.47, चोरगलिया में आन्तरिक मार्गों का नवनिर्माण 58.91 लाख, मण्डी हल्द्वानी से तीनपानी मोड़ तक मार्ग चौड़ीकरण एवं सुधरीकरण प्रथम चरण 117.99 लाख, तुमड़ीया डैम प्रथम एवं तुमडीया डैम द्वितीय में 60 मीटर स्पान का सेतु 653.72 लाख, राइका नौकुचियाताल में एक आर्ट एवं क्राफ्ट कक्ष एवं पुस्तकालय कक्ष 40.49 लाख, राइका धौलाखेड़ा में आर्ट एवं क्राफ्ट कक्ष एवं पुस्तकालय  कक्ष 40.12 लाख, राइका गरगढ़ी मल्ली में एक कम्प्यूटर कक्ष, एक विज्ञान कक्ष तथा प्रयोगशाला कक्ष 67.84 लाख व बन्दर बचाओ जन्म नियंत्रण एवं पुनर्वास केन्द्र दीनाबंगर लागत 200.00 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में कृषि व कृषि शिक्षा एवं जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत, सांसद अजय भटट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक नवीन दुम्का, संजीव आर्य, रामसिह कैड़ा, मेयर डॉ० जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला,अध्यक्ष मण्डी परिषद मनोज साह, उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग मजरह नईम नवाब, उपाध्यक्ष जिला पंचायत आनन्द सिह दरम्वाल, पूर्व दर्जा मंत्री तरूण बंसल, गजराज बिष्ट, प्रकाश हरर्बोला, हेमन्त द्विवेदी, राजेन्द्र सिह बिष्ट, प्रमोद तोलिया, शान्ति भटट, प्रकाश गजरौला, भूवन भटट, सुरेश तिवारी, बहादुर सिह नदगली, डॉ० अनिल डब्बू, लक्ष्मण सिह खाती, नीरज बिष्ट, ध्रुव रौतेला, जेड.ए. वारसी के अलावा सचिव मुख्यमंत्री पराग मधुकर धकाते, आईजी अजय रौतेला, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी, प्रबन्ध निदेशक केएमवीएन नरेन्द्र सिंह भण्डारी, डीएफओ टीआर बीजूलाल, संदीप कुमार, परियोजना निदेशक अजय कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला अर्थसंख्याधिकारी एल.एम. जोशी, मुख्य अभियन्ता सिचाई संजय शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.
error: Content is protected !!