उत्तराखण्डताज़ा खबरें
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सराहनीय पहल – पौड़ी के डूंगरी गाँव की लड़की के इलाज का खर्चा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दिया
आकाश ज्ञान वाटिका। सोमवार, 20 अप्रैल, 2020, देहरादून (सू.ब्यूरो)। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लुधियाना में उपचाररत पौड़ी जनपद के पाबो ब्लॉक के डूंगरी गाँव की लड़की रितिका रावत के इलाज पर हुए 1 लाख 60 हजार रुपये (1,60,000 रुपये) की धनराशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जारी करने के निर्देश दिए हैं।
रितिका का लुधियाना के एस.जे.एस. हेल्थ केयर लि. में एक्सेप्लोरेट्री लेपेरोटॉमी का ऑपरेशन हुआ। रितिका के माता पिता गरीबी के कारण खर्चा वहन नहीं कर पा रहे थे जिस कारण उन्होंने सोशल मीडिया पर सहयोग की अपील की थी।
मुख्यमंत्री के संज्ञान में जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से यह मामला आया उन्होंने अस्पताल प्रशासन को रितिका को अस्पताल से रिलीव करने के निर्देश दिए।
इस पर रितिका के पिता श्री बलवंत सिंह राणा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया ।