गाँधी जयंती की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासांगिक है”
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020, देहरादून (सू.ब्यूरो)। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गाँधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। गाँधी जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासांगिक है। गाँधी जी ने सत्याग्रह, अहिंसा और शांति का रास्ता अख्तियार कर अंग्रेजी शासन से देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि आज भी महात्मा गाँधी विश्व पटल पर शांति और अहिंसा के प्रतीक के तौर पर माने जाते है। संयुक्त राष्ट्र वर्ष 2007 से गाँधी जी की जयंती को ’’विश्व अहिंसा दिवस‘‘ के रूप में मना रहा है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार 2 अक्टूबर, 2020 को प्रातः 9:30 बजे गाँधी पार्क, देहरादून में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात् गाँधी जी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।