Breaking News :
>>गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली की कानून व्यवस्था का मजाक बनाकर रख दिया – अरविंद केजरीवाल>>ऋषिकेश में पर्यटन विकास के लिए केंद्र सरकार ने मंजूर किए 100 करोड़ रुपए>>शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ब्राह्मणवाला में निर्माणधीन आढ़त बाजार का किया निरीक्षण>>हिंद- प्रशांत में देशों का सहयोग ज्यादा संसाधन जुटाने में अहम साबित हो सकता है- विदेश मंत्री एस. जयशंकर>>ब्रांड हाउस ऑफ हिमालयाज की 34.52 लाख की बिक्री>>सीएम धामी ने आपदा मद के लिए धनराशि स्वीकृत किए जाने पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का जताया आभार >>पेट का बैंड बजा सकती है खाने की एक गलत आदत, भूलकर भी न करें ऐसी गलती>>केंद्रीय वित्त मंत्री से मिले बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र, बदरी- केदार में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर की चर्चा>>सीएम धामी से मिले नए डीजीपी दीपम सेठ>>तकनीकी विकास और आधुनिकता के प्रभाव से जूझते बच्चे>>मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने संविधान दिवस के अवसर पर ली शपथ>>संकाय सदस्यों की नियुक्ति से मेडिकल कॉलेजों को मिली ताकत>>आपदा न्यूनीकरण और क्षमता निर्माण परियोजनाओं के लिए 1115.67 करोड़ मंजूर>>संभल हिंसा- हालात में सुधार, स्कूल खुले लेकिन इंटरनेट सेवा अभी भी बंद>>मंत्री गणेश जोशी ने आल इण्डिया गोरखा एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में किया प्रतिभाग>>कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने युवा पीढ़ी को दिलायी संविधान संवत् रहने की शपथ>>संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को किया संबोधित >>पुष्पा 2 का गाना ‘किसिक’ रिलीज, अल्लू अर्जुन के साथ अदाओं का जलवा दिखाती नजर आईं श्रीलीला>>कोहरा शुरू होते ही ट्रेनों की रफ्तार औसत 110 किमी प्रति घंटा से घटाकर की गई 75 किमी प्रति घंटा >>क्या आपके बच्चों को भी है मीठा खाने की लत? छुड़वाने के लिए अपनाएं ये तरीके
उत्तराखण्डताज़ा खबरें

मुख्यंमत्री धामी अपने दो दिवसीय भम्रण पर पहुँचे नैनीताल, अनेकों विकास योजनाओं का खोला पिटारा

  • मुख्यंमत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया जन-समूह को सम्बोधित

[highlight]प्रदेश का विकास सरकार का एजेंडा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी[/highlight]

  • नैनीताल में 106 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

आकाश ज्ञान वाटिका, 8 सितम्बर, बुधवार, नैनीताल (सूचना)। सूबे के मुख्यंमत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय भम्रण पर नैनीताल पहुँचे। मुख्यंमत्री धामी की जन आर्शीवाद रैली तल्लीताल से माल रोड होते हुए पंत पार्क कार्यक्रम स्थल पहुँचने पर सर्वप्रथम भारत रत्न पडित गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजनान्तर्गत एवरेस्ट विजेता शीतल राज की टीम को फ्लैग ऑफ कर राष्ट्रीय ध्वज प्रदान कर आदि कैलाश के लिए रवाना किया।

पंत पार्क में मुख्यंमत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नैनीताल आगमन पर उन्हें अपार जन-समूह देखकर बेहद प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ी तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनता की सुनवाई के लिए तहसील दिवस व अधिकारियों को 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठक कर, समस्यायें सुनने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते सरकारी सेवा में अधिकतम आयु पर करने वाले युवकों को एक साल बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ऐसे युवा जो संघ लोक सेवा आयोग एवं सीडीएस, एनडीए की परीक्षा में प्री परीक्षा पास करते है उन्हें सरकार की ओर से 50 हजार की सहायता राशि प्रदान की जायेगी। कोरोना के कारण आर्थिक नुकसान झेल रहे पर्यटन एंव अन्य व्यवसायों से जुड़े लोगों के लिए 200 करोड़ रूपये कर राहत पैकेज के रूप में जारी की गयी है। आजीविका क्षेत्र से जुड़े स्वंय सहायता समूहों, महिला मंगल दलों समेत कलस्टर के आधार पर आजीविका चलाने वालों के लिए 119 कारोड़ का पैकेज तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले के लिए 205 करोड प्रोत्साहन पैकेज जारी किया गया है।

कोविड से अपने माता-पिता खोने वाले बच्चों के भरण-पोषण वात्सल्य योजना के अन्तर्गत किया लाभाविंत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खेलों में राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाडियों को प्रोत्साहन करने के लिए नई खेल नीति बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि रायपुर में स्पोर्ट्स विश्व विद्यालय में रूप में विकसित किया जायेगा तथा उधम सिंह नगर में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जायेगी।

कक्षा 9 से 12 तक बच्चों के साथ ही डिग्री कॉलेज के 1 लाख छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किये जायेंगे। सभी विद्यालयों में छात्राओं के अलग से शौचालय बनाये जायेंगे। प्रदेश में 8 नये महाविद्यालय खोले जा रहे हैं तथा 7 महाविद्यालयों का स्नातकोत्तर में उच्ची कृत्र किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधायें और बेहतर करने हेतु हरिद्वार, उधमसिंह नगर व पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज बनाये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर हम पूरी तरह तैयार है एक-एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। दिसम्बर तक प्रदेश में पूर्ण कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा। कोरोना काल में पुलिस, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मचारियों को 10-10 हजार रूपये का प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी चिकित्सालय में जहाँ जाँच सुविधा उपलब्ध है वहाँ 207 प्रकार की निःशुल्क जाँचें की जायेंगी।

सैनिकों व पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए आवासीय छात्रावास निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 6 हजार गाँव को कनैक्टविटी से जोड़ने का शीघ्र शुभारम्भ मा० प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा। उन्होंने भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में किये जा रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाले 10 वर्षों में प्रदेश को भारत का उत्कृष्ट राज्य बनाया जायेगा।

सीएम धामी ने कहा कि नैनीताल में आवास बनाये जाने की गाडलाईन पर विवार किया जायेगा, बलिया नाले का स्थाई ट्रीटमेन्ट योजना बनायी जायेगी। कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक सम्मानित किये गये साथ ही उद्योग विभाग द्वाार उद्यमियों को स्वरोजगार हेतु बैंक ऋण चैक वितरित किये गये।

मुख्यमंत्री धामी ने झील के चारों ओर विद्युत लाईन भूमिगत किये जाने, नैनीताल में प्लाजा हाट बाजार बनाया जाने, कैची धाम-पाड़ली तक बाईपास सड़क, मल्ला निगलाट गैरखाल तक 2 किमी तक मोटर मार्ग व कैची धाम में पर्यटन अवस्थापना विकास के साथ ही पार्किंग बनायी जायेगी तथा ठंडी सड़क का तत्काल सुरक्षात्मक कार्य किये जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार को लगभग 10601.46 लाख रूपये की 66 विकास योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास किया। उन्होंने 381.18 लाख रूपये कोटाबाग में रानीकोटा गौतिया मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधार कार्य, 63.91 लाख रूपये राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ओखलढूंगा का निर्माण कार्य, 225.11 लाख रूपये बेतालघाट में 8 चिकित्साधिकारियों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य, 25.10 लाख रूपये इन्दिरा अम्मा भोजनालय मल्लीताल नैनीताल में ममम्मत कार्य, 24.06 लाख रूपये मसाला ग्रोथ सेन्टर शिल्प इम्पोरियम गरमपानी, 35.44 लाख रूपये सरिताताल नैनीताल में हाईटेक सुलभ शौचालय का निर्माण, 70.39 लाख रूपये राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय घू-घू सिगड़ी नैनीताल, 3068.54 लाख रूपये नाबार्ड आरडीएफ-एक्सएक्स मद के अन्तर्गत नैनीताल में बलियानाला बाढ़ सुरक्षा योजना (0.895 से ब्रेवरी ब्रिजी तक) राज्य योजना, 78.05 लाख रूपये नैनीझील का पूर्नजिवीकरण एवं निर्माण कार्य मद के अन्तर्गत नैनीताल झील के नये गेटों का निर्माण एवं पुराने गेटों का मरम्मत कार्य, 112.58 लाख रूपये से ग्राम रानीकोट विकासखण्ड कोटोबाग में मिनी पर्वतीय नलकूप का निर्माण कार्य, 14.81 लाख रूपये से विकास बेतालघाट के ग्राम पंचायत अमेल में एग्री बिजनस ग्रोथ सेन्टर, 14.85 लाख रूपये से विकासखण्ड बेतालघाट ग्राम मल्लाकोट में एग्री बिजनस ग्रोथ सेन्टर, 78.31 लाख रूपये से ढाकाखेत सड़ियाताल पेयजल योजना, 37.37 लाख रूपये से पाण्डेगाँव भीमताल में हाईटक सुलभ शौचालय का निर्माण, 70.38 लाख रूपये से रा.इ.का. चौरलेख में पुस्तकालय कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला, आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष एवं कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण, 53.75 लाख रूपये से रा.इ.का. पुटगांव में विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर कक्ष एवं पुस्तकालय कक्ष निर्माण, 83.00 लाख रूपये से राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय खनस्यू निर्माण कार्य, 14.10 लाख रूपये से एग्री बिजनस ग्रोथ सेन्टर ग्राम पंचायत बोहराकोट, 25.92 लाख रूपये की लागत से राज्य योजना के अर्न्तगत विधानसभा क्षेत्र रामनगर में मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत रामनगर में पड़ने वाले विभिन्न मार्गों पर साईनेज लगाने का कार्य, 75.69 लाख रूपये से राज्य योजना के अन्तर्गत रामनगर में मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत रिंग रोड मोतीपुर नेगी से लक्ष्मीपुर टेरी तक मार्ग का पुनः निर्माण कार्य, 374.93 लाख रूपये से रामनगर के अन्तर्गत भरतपुरी-पम्पापुरी क्षेत्र की कोसी नदी से बाढ़ सुरक्षा योजना, 213.97 लाख रूपये से रामनगर के अन्तर्गत टेड़ागांव की टेड़ा नाले से बाढ़ सुरक्षा योजना, 32.59 लाख रूपये से रामनगर तहसील परिसर में हाईटेक सुलभ शौचालय निर्माण कार्य, 16.55 लाख रूपये से रामनगर तहसील परिसर में कैन्टीन का निर्माण कार्य, 79.10 लाख रूपये से हिम्मपुर नकायल पेयजल योजना, 397.88 लाख रूपये से हरिपुर पूर्णानन्द पेयजल योजना का लोकापर्ण किया।

मुख्यमंत्री धामी ने 60.45 लाख रूपये की लागत से काण्डा-डौन-परेवा-अमगडी मोटर मार्ग के 01 से 05 किमी० तक पीसी द्वारा सुधारीकरण कार्य, 18.97 लाख रूपये से स्नोव्यू में हिमालय दर्शन व्यू प्वांइट, सेल्फी प्वाइंट निर्माण एंव पार्क का सौन्दर्यीकरण (राज्य सेक्टर), 246.81 लाख रूपये से ग्राम ताकुला का एस्ट्रो विलेज के रूप में विकास (विकास कार्य ), 200.00 लाख रूपये से बड़ा बाजार, खड़ी बाजार एवं रामसेवक सभा (रामलीला) का पारम्परिक शैली में विकास, 243.00 लाख रूपये से मुख्य चिकित्सालय कार्यालय का निर्माण, 220.08 लाख रूपये से मुख्यमंत्री घोषणा नैनीताल नगर में ग्रीन पार्किंग का निर्माण कार्य, 82.09 लाख रूपये से ग्राम प्यूडा में होम-स्टे क्लस्टर अवस्थापना सुविधाओं का विकास कार्य, 91.31 लाख रूपये से मल्लीताल के फ्रूट मार्केट का पारम्परिक शैली में विकास एंव सौदर्यीकरण कार्य, 98.97 लाख रूपये की लागत से तल्लीताल बाजार का पारम्परिक शैली में शैली में विकास एवं सौदर्यीकरण कार्य, 85.28 लाख रूपये से राज्य योजना के अन्तर्गत घूघूखान सौड़ मोटर मार्ग में 1 से 5 किमी० तक प्रीमिक्स कार्पेट द्वारा सुधारीकरण का कार्य, 75.47 लाख रूपये से राज्य योजना के अन्तर्गत घूघूखाना सौड़ मोटर मार्ग के 6 से 10 किमी० तक प्रीमिक्स कार्पेट द्वारा सुधारीकरण का कार्य, 23.23 लाख रूपये से मुक्तेश्वर में आद्युनिक सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य, 41.43 लाख रूपये से नगर पंचायत भीमताल के अन्तर्गत आंतरिक मार्गों का चेरी ब्लोसम लेन के रूप में विकास, 345.78 लाख रूपये से खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय भवन धारी में अनावासीय कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, 315.70 लाख रूपये से खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय भवन भीमताल में अनावासीय कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, 101.56 लाख रूपये से विकास खण्ड रामगढ़ के आवासीय भवनों का निर्माण टाईप चतुर्थ-04 संख्या, 138.99 लाख रूपये से राज्य योजना के अन्तर्गत रामनगर के ग्राम पूछड़ी से भगुवाबंगर होेते हुए कालू सिद्ध मन्दिर तक मार्ग का निर्माण (द्वितीय चरण), 37.12 लाख रूपये की लागत से रा.बा.इ.का. मालधनचौड़ में एक कम्प्यूटर कक्ष तथा एक विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य, 77.26 लाख रूपये से रा.उ.मा.वि. भोलन में एक आर्ट एवं क्राफ्ट कक्ष, एक कम्प्यूटर कक्ष, एक पुस्तकालय कक्ष तथा एक विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य, 77.26 लाख रूपये की लागत से रा.उ.मा.वि. चुकम में एक आर्ट एंव क्राफ्ट कक्ष, एक कम्प्यूटर कक्ष, एक पुस्तकालय कक्ष तथ एक विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य, 77.24 लाख रूपये से रा.उ.मा.वि. टेरा में एक आर्ट एंव क्राफ्ट कक्ष, एक कम्प्यूटर कक्ष, एक पुस्तकालय कक्ष तथ एक विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य, 77.24 लाख रूपये से रा.उ.मा.वि. ढिकुली में एक आर्ट एवं क्राफ्ट कक्ष, एक कम्प्यूटर कक्ष, एक पुस्तकालय कक्ष तथ एक विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य, 58.55 लाख रूपये से रा.इ.का. जस्सागांजा में एक आर्ट एवं क्राफ्ट कक्ष, एक कम्प्यूटर कक्ष, एक पुस्तकालय कक्ष का निर्माण कार्य, 106.55 लाख रूपये से रामनगर के अन्तर्गत आनन्द नगर पीपलपड़ाव में जितेन्द्र के घर से चन्दन सिंह के घर की ओर 1 किमी० मार्ग निर्माण, 94.23 लाख रूपये से रामनगर के अन्तर्गत गांधीनगर मार्ग से ढैलाबैराज व शमशान घाट तक 1 किमी० मार्ग निर्माण, 80.15 लाख रूपये से रामनगर के अन्तर्गत मालधनचौड़ न० 02 ओमपाल चौधरी के घर से मुख्य मार्ग तक मार्ग का निर्माण कार्य, 111.41 लाख रूपये की लागत से नाबार्ड आरआईडीएफ-25 में मुख्यमंत्री घोषाण सं० 637/2019 के अन्तर्गत बसई सिंचाई नलकूप एवं पेयजल ओवर हैड टैंक का निर्माण कार्य, 49.72 लाख रूपये से मण्डलीय औषधि भण्डार गृह का भवन निर्माण राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हल्दूचौड़ विकास खण्ड हल्द्वानी, 67.58 लाख रूपये से राज्य आयोजा के अन्तर्गत लालकुऑ देवकी देवी पत्नी दिवान सिंह सम्भल, नयागाँव सम्भल चौसाली कालौनी, खीम सिंह बर्गली सैला भावर, पूरन बोरा नयागाँव सम्भल एवं नवाड़ खेड़ा में विपिन जोशी, देव सिंह खष्टी जोशी आदि के घरों तक मार्ग का नव निर्माण कार्य(विस्तृत आगणन), 77.36 लाख से राज्य योजना के अन्तर्गत लालकुऑ के नरायाण मलकानी, गाजीफार्म गौलापार, नवाड़ खेड़ा में भुमिया मन्दिर से पश्चिम की ओर लाखन नौला नारायण, सुभम आदि के घरों तक एवं पूरन मेहता के घर मेन रोड से गाँव तक मार्ग का नव निर्माण कार्य, 90.37 लाख गाँव से राज्य योजना अन्तर्गत लालकुऑ के अन्तर्गत त्रिलोचन जोशी, हरीश शर्मा, कुवरपुर मेन रोड से गाँव तक भुवन सुलाय, पिताम्बर पडलिया एंव हरीश कार्की के घर तक खेड़ा पश्चिम एंव कुंवरपुर में मार्गो का नव निर्माण कार्य, 54.63 लाख रूपये से राज्य योजना के अन्तर्गत लालकुऑ के अन्तर्गत ग्राम नकायल सुखी नदी के पास मार्ग, देवला तल्ला सिलमार एंव फरसरामुपर व दौलतपुर मार्ग का सतह सुधार का कार्य, 57.71 लाख रूपये से राज्य योजना के अन्तर्गत ज्वालापोखरी, लछमपुर, कुंवरपुर, लछमपुर रोड से गाजेपुर लिंक मार्ग का एवं सतह सुधार का कार्य शिलान्यास किया।

कैबिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विकास सरकार की प्राथमिकता है हम अपने लक्ष्य को पाने मे सफल होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनपद आने से विकास की नई राहें खुलेगी।

काबिना मंत्री शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि भाजपा ने भारत को विश्व में मजबूद देश के रूप में खड़ा किया है, सरकार जनता के साथ है।
कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य, जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया द्वारा भी सम्बोधित किया गया।

कार्यक्रम में विधायक दीवान सिंह बिष्ट, नवीन ढुम्का, राम सिंह कैडा, महापौर डॉ० जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, नगर पालिका अध्यक्ष नैनीताल सचिन नेगी, भवाली संजय वर्मा, राज्य मंत्री मजहर नईम नवाब, अजय राजौर, पीसी गोरखा,उपाध्यक्ष जिला पंचायत आनंद दरम्वाल, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह बिष्ट, बलक प्रमुख डॉ० हरीश बिष्ट, रूपा देवी, रवि कन्याल, रेखा रावत, आशा रानी, डॉ० अनिल कपूर डब्बू, प्रदीप जनौटी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, दीपक मेहरा, पुष्कर सिंह काला, मनोज साह, मनोज जोशी, हरीश भट्ट, दिनेश आर्य,गोपाल रावत, दीपाली कन्याल, आनंद बिष्ट, अरविन्द पडियाल, कुन्दन बिष्ट, विवेक साह, लक्ष्मण सिंह खाती, प्रतिभा जोशी, भावना मेहरा, शान्ति मेहरा, चतुर बोरा, प्रताप बोरा, प्रताप बिष्ट, हरि मोहन अरोरा, कमल नयन जोशी, रघुवर दत्त जोशी, भावना जोशी, संजय दुम्का सहित आयुक्त सुशील कुमार, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियर्दशनी, मुख्य विकास डॉ० संदीप तिवारी, प्रबन्ध निदेशक कुमायू मण्डल विकास निगम नरेन्द्र सिंह भण्डारी, सहित अनेक जनप्रतिनिधि जनता मौजदू थे।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.
error: Content is protected !!