मुख्यमंत्री ने रूद्रपुर में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का किया शुभारम्भ, करोड़ों के विकास कार्य जनता को किए समर्पित
- मुख्यमंत्री ने 19 किसानों को दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत तीन-तीन लाख रूपये का बिना ब्याज का ऋण व तीन किसानों को कृषि यंत्र दिये।
“राज्य सरकार ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी के क्षेत्र में भी विपरित परिस्थितियों में अनेक निर्णय लिये हैं।”
“प्रदेश के देहरादून व पंतनगर के एयरपोर्ट को अन्तराष्ट्रीय तर्ज पर बनाया जायेगा।”
“किसानों द्वारा जो रिकार्ड उत्पादन किया गया है, उसका भुगतान भी प्रदेश सरकार द्वारा समय पर किया जा रहा है।”: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 21 नवम्बर 2020, रूद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज जनपद उधमसिंह नगर दौरे पर पहुँचकर सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तीसरे चरण का शुभारम्भ किया एवं 43 विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
[box type=”shadow” ]करोड़ों के विकास कार्य जनता को किए समर्पित
कार्यक्रम में 2578.74 लाख रूपये की योजनाओं का लोकार्पण व 9444.77 लाख रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया।
[highlight]कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 19 किसानों को दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत तीन-तीन लाख रूपये का बिना ब्याज का ऋण व तीन किसानों को कृषि यंत्र दिये।[/highlight] उन्होंने जिन किसानों को बिना ब्याज तीन-तीन लाख रूपये के ऋण वितरित किये उन किसानों को बधाई दी। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय किस प्रकार से दोगुनी हो इस पर लगातार कार्य कर रही है ताकि हमारे प्रदेश के किसानों का जीवन स्तर सुधरे व एक अलग पहचान उत्तराखण्ड के किसानों को प्रदेश ही नहीं देश स्तर पर मिले। उन्होंने कहा कि किसानों के लिये शीघ्र ही और योजना सरकार द्वारा प्रारम्भ की जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले सरकार ने किसानों के लिये दो प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने की शुरूआत की थी, जिसमें हजारों किसानों को लाभ मिला। उन्होंने कहा कि किसान यदि इस ऋण का सददुपयोग करेगें तो भविष्य में इस योजना पर सरकार और विचार करेगी। उन्होंने कहा कि किसान हमें यदि प्रोत्साहित करेगें तो हम इस पर और आगे विचार करेगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समूहों के लिये पाँच लाख रूपये तक का ऋण बिना ब्याज का देना शुरू किया है और आज जब सरकार चौथे वर्ष में प्रवेश कर रही है तो बिना ब्याज़ के तीन लाख रूपये तक ऋण वितरण के कार्य का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि जहाँ हमारे सामने विशेष परिस्थियाँ हैं, कोविड-19 के कारण तमाम अर्थ व्यवस्थायें लड़-खड़ायी है, ऐसे में आज कई देशों में 75 प्रतिशत तक बेरोजगारी बड़ी है, लेकिन ऐसे में भी हमारे प्रदेश के किसानों ने जो काम करके दिखाया है, उससे हमारी उत्पादकता व उत्पादन भी बड़ा है।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का भी निरीक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों व कृषि मंत्री को बधाई दी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षो में इस राज्य को “कृषि कर्मा अवार्ड” भी मिला है। यह सौभाग्य हमारे किसानों द्वारा अच्छे कार्य करने पर ही मिला है, यदि हमारे किसान कृषि के क्षेत्र में अच्छा काम नहीं करते तो यह अवार्ड नहीं मिल पाता। जिसके लिए उन्होंने प्रदेश के किसानों व कृषि मंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा जो रिकार्ड उत्पादन किया गया है, उसका भुगतान भी प्रदेश सरकार द्वारा समय पर किया जा रहा है।
सरकार ने समय पर किया किसानों का भुगतान
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश का मात्र एक प्रदेश हमारा उत्तराखंड है जहाँ पर गन्ना किसानों का समय पूर्व सतप्रतिशत भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में 250 करोड प्रोवेजन फंड रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा किसानों को समय पर उनके उत्पाद का भुगतान मिल रहा है, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि इस विपरित परिस्थियों में भी सरकार ने किसानों का भुगतान करके दिखाया है। उन्होंने कहा पहले हमारे पास धान खरीद हेतु लगभग 195 क्रय केन्द्र थे और आज 242 धान क्रय केन्द्र हमारे द्वारा खोले गये है। भारत सरकार द्वारा 10 लाख मिट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य मिला था उसे हमने पुरा कर लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों का शेष भुगतान एक सप्ताह के भीतर सरकार कर देगी। उन्होंने कहा कि हम अपने किसानों को समय पर भुगतान करना चाहते हैं लेकिन कुछ लोगों द्वारा हमारे भोले-भाले किसानों को गुमराह कर बाहरी लोग हमारे किसानों का नाम लेकर लाभ उठा रहे हैं, जिसके लिये कमिश्नर कुमाऊँ मण्डल, जिलाधिकारी को इस ओर ध्यान देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर व चम्पावत में कुछ धान क्रय किया जाना है उस पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि हमारे किसानों का कही कोई दुरूपयोग तो नहीं कर रहे, इस पर ध्यान दें।
[highlight]मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य सरकार ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी के क्षेत्र में भी विपरित परिस्थितियों में अनेक निर्णय लिये हैं।[/highlight]
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल आदि के क्षेत्र में लोकहित से जुड़े अनेक निर्णय लिये हैं। प्रधानमंत्री के वर्ष 2024 तक हर घर को नल से जोड़ने की योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल कनेक्शन 2360 के बजाय एक रूपये में तथा शहरी क्षेत्रों में 6000 के स्थान पर 100 रूपये में उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2022 तक हर घर को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। देहरादून और बागेश्वर जनपदों को दिसम्बर तक हर घर को नल से पेयजल आपूर्ति कर दी जायेगी।
भ्रष्टाचार के विरूद्ध राज्य सरकार की जीरो टालरेन्स नीति
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध राज्य सरकार जीरो टालरेन्स की नीति पर चल रही है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध धर्म युद्ध की शुरूआत भी हमने ऊधमसिंह नगर से की है। एन एच – 74 में हुई लगभग 200 करोड़ रूपये की गड़बड़ी में दोषी पाये गये 111 कर्मचारियों/अधिकारियों पर कार्यवाही की गई है तथा कुछ अन्य के खिलाफ भी कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्यवाही का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में जो लोग संलिप्त है उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार एक दीमक की भाँति है, इसे खत्म कराना बहुत जरूरी है।
कास्कारों को दिया भूमिधरी का अधिकार
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उधमसिंह नगर में 10819 कास्कारों को भूमिधरी का अधिकार दिया है और अभी 47630 कास्कारों को भूमिधरी अधिकार देना शेष है जिसकी प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों को लिया गया है, जिसके तहत उधमसिंह नगर में 534 गाँवों के 57165 लोग अभी तक लाभान्वित हो चुके हैं व 6619 स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने स्वामित्व योजना के तहत विभिन्न लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।
अन्तराष्ट्रीय तर्ज पर बनाये जायेंगे देहरादून व पंतनगर के एयरपोर्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के देहरादून व पंतनगर के एयरपोर्ट को अन्तराष्ट्रीय तर्ज पर बनाया जायेगा। वही 11 सौ एकड़ भूमि में ग्रीन एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जायेगा व यह एयरपोर्ट इन्टरनेशनल एयरपोर्ट होगा, जो भारत को ही नहीं बल्कि उधमसिंह नगर को भी पूरी दुनिया को जोड़ेगा, जिससे यहाँ का चहुमुखी विकास होगा व अपार रोजगार की सम्भावनायें बढ़ेंगी।
उत्तराखण्ड वासी अपने स्वास्थ गोल्डन कार्ड के तहत करा सकते हैं ईलाज
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उधमसिंह नगर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ में मेडिकल कालेजों का निर्माण तेजी से चल रहा है जो शीघ्र ही आम जनता को समर्पित कर दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला राज्य है जहाँ सरकार ने अटल आयुष्मान योजना के तहत सभी उत्तराखण्ड वासियों को पाँच लाख रूपये तक का स्वास्थ सुरक्षा कवच देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ईलाज करने हेतु अब तक 123 अस्पताल अनुबन्धित थे जो आज लगभग 22 हजार अस्पताल अनुबन्धित हैं। जिसमें आज उत्तराखण्ड वासी अपने स्वास्थ गोल्डन कार्ड के तहत ईलाज करा सकते हैं।[/box]
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डाॅ० धन सिंह रावत ने अपने विभाग से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री का अभार जताते हुये कहा कि आज जो पं० दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना का शुभारम्भ हेतु उधमसिंह जनपद को चुना। कैबिनेट मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सरकार निरंतर प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिये कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी सरकार ने कई अहम फैसले लिये है जो प्रदेश के लिये लाभकारी हैं।
[highlight]कार्यक्रम के उपरांत सहकारिता बैंक के पूर्व अध्यक्ष स्व० श्री नरेन्द्र सिंह मानस के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।[/highlight]
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, पुष्कर सिंह धामी, हरभजन सिंह चीमा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेनू गंगवार, राज्य दर्जा मंत्री सुरेश परिहार, मेयर रामपाल सिंह, विधायक लालकुआँ नवीन दुम्का, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, कमिश्नर अरविन्द सिंह ह्यांकी, आईजी कुमाऊँ अजय रौतेला, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, एसएसपी, दलीप सिंह कुंवर, सहकारिता के डी.एन. मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।