कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से नववर्ष अपने घरों पर रहकर सादगी से मनाने की अपील की
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 दिसम्बर 2020, शनिवार, देहरादून (जि.सू.का.)। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने घरों पर रहकर सादगी से मनाने की अपील जनपदवासियों से की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण का प्रसार निरन्तर हो रहा है इसके लिए यह आवश्यक है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाईडलाईन/ ओदशों का अनुपालन आवश्यक है, इसके लिए उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को सतर्क रहते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में मानकों का अनुपालन करवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियो को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत साप्ताहिक बन्दी का कड़ाई से पालन करवाने तथा नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषदों को अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित साप्ताहिक बन्दी दिवस में व्यापक सफाई अभियान के साथ ही वृहद्ध स्तर पर सेनिटाईजेशन करने के निर्देश दिए।