सीडीओ डॉ० संदीप तिवारी एवं डीपीआरओ सुरेश बैनी ने पाण्डे गाँव स्थित पंचायत भवन एवं निर्माणाधीन होटल का संयुक्त रूप से किया स्थलीय निरीक्षण
मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायत को जनपद के युवा मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप तिवारी ने गम्भीरता से लिया।
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022, नैनीताल। मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायत को जनपद के युवा मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप तिवारी ने गम्भीरता से लिया है।
मुख्यमंत्री पोर्टल में प्राप्त शिकायत के सन्दर्भ में गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप तिवारी एवं डीपीआरओ सुरेश बैनी द्वारा पाण्डे गाँव स्थित पंचायत भवन एवं निर्माणाधीन होटल का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ० तिवारी ने मौके पर पाया कि पंचायत भवन में प्रत्यक्ष रूप से अतिक्रमण प्रतीत नहीं हुआ एवं होटल निर्माण के सम्बन्ध में जो शिकायत दर्ज हुई वह शिकायत प्राधिकरण एवं राजस्व विभाग से सम्बन्धित है। उन्होंने कहा कि होटल के निकट पूर्व से ही गैस गोदाम निर्मित है। मुख्य विकास अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया कि लोक निर्माण,अग्निशमन, प्राधिकरण एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त जाना किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ० तिवारी ने आयुक्त एवं जिलाधिकारी को प्रेषित निरीक्षण आख्या में अनुरोध किया है कि लोक निर्माण, अग्निशमन, प्राधिकरण एवं राजस्व विभाग की टीमों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कराना उचित होगा।